मार्डन कालेज बसपा की देन है जिसमे आज तक सपा शिक्षक की व्यवस्था नही कर सकी। उन्होंने कहा की राजकीय इंटर कालेज, जिला अस्पताल, आश्रम पद्धति विधालय, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सब बसपा के समय का है। पूर्व मंत्री ने कहा की यहा के विधायक अवैध खनन, पीडब्लूडी व नगर पालिका आदि में ठेका के माध्यम से अवैध वसूली कर रहे है। इतना ही नही जिस भदोही मीरजापुर मार्ग की दशा से जनता परेशान थी उसका किसी तरह निर्माण प्रारंभ हुआ तो विधायक अपने परिवार को ठेका दिला दिया। निर्माण में मानक के विपरीत घटिया निर्माण हो रहा है जो बनते ही 6 माह में पुनः ध्वस्त हो जायेगी।इसके लिए मैने डीएम से लेकर मुख्यमंत्री को लिखित अवगत कराया है। पूर्व मंत्री ने भदोही में दो ओवर ब्रिज निर्माण पर सपा व भाजपा के बयानबाजी पर भी बोले कहा की ब्रिज को लेकर दो वर्ष से जनता जाम के झाम से जूझ रही है।तब किसी को ख्याल नही आया अब जब चुनाव आ रहा है तो विधायक अनशन की बात कर नौटंकी कर रहे है।विधायक ये न भूले की जनता अब जागरुक हो गई है उसे तो हर गांव की खस्ता हाल सडक चूभ रही है जो चुनाव में जवाब देगी। पूर्व मंत्री ने कहा की जनता जानती है की विकास तो बसपा ही करा सकती है।उन्होंने भाजपा के लोगो को भी सलाह दिया कि अपनी ताकत गांव के किसानो व अन्य गरीबो को केंद्र की योजना ट्रामा सेंटर, नवोदय आदि योजनाए जो केंद्र सरकार चला रही है उस पर लग कर सही क्रियान्वन कराके विकास में योगदान दे बयानवीर बनने से जनता के आंखो पर पट्टी नही बांधी जा सकती।एक सवाल के जवाब में कहा की मेरे सत्ता में आते ही विभिन्न भ्रस्ट्राचार की जांच कराकर दोषियो को सजा दिलाई जायेगी।प्रेस वार्ता में जंग बहादुर सिंह, आशीष दूबे, मनोज दूबे, अवधेश मिश्र आदि रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…