अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। गुरूवार को प्रदेशीय नेतृत्व के आहवान पर जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह की अगुवाई मंे जिले के सभी विद्यालय काला दिवस मनाते हुए कार्य बहिष्कार पर रहे। यह बहिष्कार सात दिसम्बर को उत्तर-प्रदेश शिक्षक एवं कर्मचारी अटेवा के बैनर तले नई पंेशन योजना की समाप्ति को लेकर शांति पूर्ण धरना कर रहे शिक्षको पर लाठीचार्ज करने और उसमें कुशीनगर के एक शिक्षक की मौत हो जाने पर किया गया।
इस घटना की मा0 शिक्षक संघ घोर निंदा करता है और मृत शिक्षक के परिजनों को एक करोड़ रूपये देने, एक व्यक्ति को परिवार के नौकरी देने तथा अटेवा संघ की मांगो को पूरा करते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग सरकार से करता है। सरकार को चेतावनी दी गयी कि यदि हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो यह बहिष्कार जारी रहेगा। बहिष्कार में मुख्य रूप से बीएन इंटर कालेज, जेटली इंटर कालेज, परूइया आश्रम इंटर कालेज, रामबाबा इंटर कालेज, महरूआ गोला इंटर कालेज, एचटी टाण्डा, कौमी टाण्डा, रामअवध इंटर कालेज बरियावन, नाऊसांडा इंटर कालेज, नेवादा इंटर कालेज, किछौछा जनता इंटर कालेज, उतरेथू आदि विद्यालय शामिल रहे। इसके अलावां अटेवा पेंशन बचाओं मंच ने भी जिला संयोजक रूकुमकेश यादव के नेतृत्व में जिले के समस्त शिक्षण संस्थाओं में कार्य बहिष्कार किया गया। मंच ने भी मृत शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा दिये जाने की मांग की है। इस दौरान संजय उपाध्याय, उदय सिंह, धर्मेन्द्र यादव, सुशील कांत दूवे, संजय तिवारी, रामबली, अमरनाथ यादव, शीतला मिश्रा, राकेश रमन, नीलम सिंह, श्याम मोहन, अरूण वर्मा, रामभगन, शशि मिश्रा, खुर्शीद, श्याम भूषण सोनी, प्रमोद वर्मा, अशोक उपाध्याय, अनिल यादव, विनोद मौर्य, रामश्याम पटेल, देवरंजन सिंह आदि लोग शामिल रहे।