Categories: Crime

नवविवाहिता को जिन्दा जला कर मारने का प्रयास।

इमरान सागर
तिलहर/शाहजहाॅपुर :- थाना क्षेत्र के गांव मे नवविाहिता को मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा कर जान से मारने का प्रयास किया। चीख पुकार सुन कर पहुंचे गावां वासियों की मदद से नवविवाहिता को आग से बचाने का प्रयास किया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे नवविवाहिता के परिवार ने गांव वासियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहाॅ से रेफर होकर बरेली जाते समय गंभीर हालत में नवविवाहित महिला को कोतवाली लाया गया।
थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली निवासी बीरपाल ने अपने पुत्र पुष्पेन्द्र की शादी इसी वर्ष अप्रेल में थाना बीसलपुर के गांव शेरगंज निवासी रूपराम की पुत्री किरन से कराई और बहू बना कर अपने घर पिपरोली ले आये। गंभीर अवस्था में जली किरन कोतवाली गेट पर एंबूलेंस में अपने मायके वालो के साथ बामुश्किल ही बोल पा रही थी। परिवारियों के अनुसार बिगत  गुरूवार को ही किरन को बिदाई कर पिपरौली ससुराल पहुंचाया गया था परन्तु बीते शनिवार को ही किरन के ससुराली गंाव से फोन पहुंच गया कि अपनी बेटी को बापस ले जाओं नही तो उसका पति उसे जान से मार देगा। किरन के अनुसार सोमवार सुबह उसके पति पुष्पेन्द्र ने अपनी भावी की मदद से उसे मजबूती से पकड़ कर उस मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगादी और फरार हो गये जबकि उसकी चीखे सुन कर गांव में अफरा तफरी के माहौल के साथ उसकी मदद को लो गपहुंच गये परन्तु तब तक किरन आधो से अधिक जल चुकी थी।प्रत्यक्षदश्रियों में से ही किसी ने किरन के शेरगंज किरन के पिता को सूचना दी जिन्हे आने में कुछ तो समय लगा ही होगा। सूत्र बताते है कि किरन का पति पुष्पेन्द्र अपनी भावी के कारण आये दिन अपनी पत्नि किरन को मारता पीटता था जिसके कारण लगभग चार पहले भी किरन को बामुश्किल पति के घर पहुंचाया गया और फिर यह हादशा हो गया। बताया जाता है कि पति द्वारा किरन के पीटे जाने का बिरोध कई वार किरन के ससुर ने भी किया जिसका उन्हे अपने ही पुत्र से मार खा कर खामियाजा भुगतना पड़ा। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी लेकिन कोतवाली पुलिस ने तत्र्पता दिखाते हुये गभीर हालत में आधे से अधिक आग से जली किरन को बरेली रेफर किये गये ईशान अस्पताल भेज कर ईलाज कराने को प्रर्थमिकता दी।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

2 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

2 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

23 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago