Categories: Crime

पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदानंद अंचल की अष्ट धातु निर्मित प्रतिमा का धूमधाम से किया गया अनावरण।

अन्जनी राय/वेदप्रकाश शर्मा
बलिया : बिल्थरा रोड तहसील के उभांव थाना तिराहा पर शनिवार को समाजवादी विचारधारा के अग्रदूत व पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदानंद अंचल की 15 लाख रुपये की लागत से बनी अष्ट धातु निर्मित प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर दर्जनों लोकगीत गायक कलाकारों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वयं स्वर्गीय शारदानंद अंचल के बहुआयामी व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए युगपुरुष की संज्ञा से विभूषित किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि स्वर्गीय शारदानन्द अंचल में समाजवाद की अलख जगा कर समतामूलक समाज की स्थापना के लिए बंगाल से महाराष्ट्र तक पार्टी के संगठन का बिस्तार कर अनुकरणीय कार्य किया । उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने कहा स्वयं अंचल जी ने समाजवादी आंदोलन को धारदार बनाकर पार्टी के लिए तन मन से पूरी निष्ठा के साथ लग कर कार्य किया ।  समाज कल्याण मंत्री रामगोविंद चौधरी ने स्वर्गीय अंचल को पीड़ित मानवता का मसीहा बताया कहा कि स्वर्गीय शारदानंद अंचल समाज के अंतिम व्यक्तियों के होठों पर मुस्कान लाने के लिए हमेशा अग्रसर रहा करते थे और सर्व समाज के हित के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। इस कार्यक्रम के आयोजक सपा के युवा नेता राजेश पासवान ने कहा कि मैंने मंत्री जी को देखा नहीं है मैंने उनके बारे में केवल सुना है और मैंने जननायक शारदानंद अंचल की प्रतिमा विधायक बनने के लिए नहीं बल्कि 20 साल 50 साल बाद मेरे समाजिक कार्यो का अनुशरण करके कोई मेरी भी प्रतिमा लगवा देगा, यही सोचकर मैने प्रतिमा लगवाया है और मैं मंत्री जी के पदचिन्हों पर चलने का सदैव प्रयास करता रहूंगा।

            इस दौरान सभा में उपस्थित राज्यमंत्री सनातन पांडेय, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अमित त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन चंद्रशेखर सिंह, ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, राजेन्द्र मिश्र, मतलूब अख्तर, मतलूब अख्तर, शमसाद बांसपारी, शेख अजाजुद्दीन समेत दर्जनों नेताओं ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजनाथ यादव, अमरजीत यादव, टी एन यादव, ओमप्रकाश यादव विधानसभा महासचिव, बृजेश यादव बिरु, अनिल यादव, जयबहादुर यादव, शाहिद, सोनू, दिनेश प्रताप यादव, रामश्रय यादव प्रधान, अंजनी यादव, सिकन्दर यादव, भरत यादव, आशीष यादव समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
          समाजवादी चिंतक व पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदानंद अंचल की प्रतिमा अनावरण में लोकगीत कलाकारों ने मधुर संगीत का जलवा बिखेर लोगों का मन मोह लिया। लोकगीत गायक विजय लाल यादव, रामकृपाल साहब, दयाल चंद, किशोर पांडे, सुरेंद्र यादव समेत दर्जनों गायक कलाकारों ने स्वर्गीय शारदानंद अंचल की जीवन से जुड़ी घटनाओं को जीत के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया ।
         समाजवादी चिंतक व पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदानंद अंचल के प्रतिमा अनावरण के मौके पर बिल्थरारोड को जिला बनाने का मुद्दा जोरों पर रहा । मंत्री एवं नेताओं ने बिल्थरारोड को जिला बनाकर स्वर्गीय अंचल के सपनों को पूरा करने को कहा ।
वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय अंचल का सपना भीमपुरा को ब्लॉक बनाना था वह बन गया अब बिल्थरारोड को जिला बनाने के सपने की मुहिम तेज की जाएगी ।
       कार्यक्रम समाप्त होने के उपरान्त बिल्थरारोड डिपो को एक बस दिया गया जिसे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी और विधायक जयप्रकाश अंचल ने हरी झंडी दिखाई। यह बस बिल्थरारोड से कानपुर के लिए चलाई जायेगी।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

12 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

13 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

13 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

13 hours ago