Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के संग

विशाल धरना प्रदर्शन 30 को
अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रभावित किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी विशाल धरना प्रदर्शन 30 दिसम्बर पूर्वान्ह 11 बजे करेगी। जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी के हवाले से मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी ने बताया कि किसानों की समस्या निवारण के प्रति कांग्रेस नेतृत्व गंभीर है। उत्तर-प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी श्रीप्रकाश जोशी, सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर मंडल प्रभारी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद प्रभारी अशोक सिंह गुरूवार को जनपद पहुंचकर न्यौरी जायेंगे तथा विशाल प्रदर्शन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय नेताओं ने भी आने को कहा है।
जिला मुख्यालय पर दिनभर लगा रहता है जाम
सुबह से शाम तक जस की तस बनी रहती है जाम की स्थिति
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर दिनभर लगने वाला जाम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। जाम का आलम यह है कि सुबह से देर रात तक जाम की स्थिति जस की तस बनी रहती है। वहीं यातायात पुलिस कर्मी इधर-उधर डंडा पटकते हुए नजर आते है। लोगों ने शहर के अंदर दिन में भारी वाहनों के प्रवेश को रोके जाने की मांग की है।
विगत एक माह से जिला मुख्यालय पर जाम की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। जुड़वा शहर शहजादपुर में भी यही स्थिति बनी रहती है। सुबह से शुरू हुआ जाम देर रात तक वैसे बना रहता है। पांच मिनट का सफर लोग घंटो में पूरा करने के लिए विवश रहते है। रही सहीं कसर जिला मुख्यालय पर बेरोक-टोक चल रही सवारी गाड़ियां पूरा कर दे रही है। ये अपने वाहन निर्धारित टैक्सी स्टैंडो पर न खड़ी कर शहर में इधर-उधर दौड़ते रहते है। यहीं नहीं, बीच सड़क पर भी सवारियां भी बैठाते इन्हे आसानी से देखा जा सकता है। बुधवार को भी पूरा दिन भयंकर जाम लगा रहा। प्रतिदिन लगने वाले जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस कर्मी ना-काफी साबित हो रहे है। ये केवल इधर से उधर दौड़ लगाते रहते है लेकिन जाम की स्थिति जस की तस बनी रहती है। इसके पूर्व में क्षेत्राधिकारी सदर राघवेन्द्र मिश्रा ने शहजादपुर में सड़क के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटवाया था लेकिन उसका भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। लोगों ने शहर के अंदर दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगाये जाने की मांग की है।
भाकियू के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा उर्फ लल्लू के नेतृत्व में तालाब भूमि पर अवैध तरीके से किये गये कब्जे के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भाकियू के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अकबरपुर तहसील क्षेत्र में ग्रामसभा संग्रामपुर में लेखपाल व सिकरेट्री द्वारा अवैध तरीके से प्रधान की मिली भगत से तालाब गाटा संख्या 18-2.0710, 24-0.1580, 111-0.1110, 151-25.4980 हेक्टेयर भूमि को कब्जा कर लिया गया है। जो कि उक्त गाटा संख्या तालाब के नाम से दर्ज है। उन्होने कहा कि 1984-85 में पट्टा 10 साल के लिए लिया गया जो कि प्रधान द्वारा अभी तक काविज है। भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से अवैध तरीके से किये गये तालाब पर कब्जे को हटवाये जाने की मांग की है।
गलन बढ़ी, आम जनमानस परेशान
अम्बेडकरनगर। रोजाना पड़ रही कड़ाके की ठंड अब गलन का रूप धारण कर ली है। आम जनमानस को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। अलाव के सहारे ही लोग दिखाई देते नजर आ रहे है। हालत यह है कि सुबह लोग देर से घर से निकलने व शाम को जल्दी घर पहुंचने का प्रयास कर रहे है। हवाओं के कारण दिनभर ठंड बनी रहती है। शाम होते ही कोहरा पूरे वातावरण को अपने आगोश में समा लेता है। बीते कई दिनों से धूप न निकलने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है। मंगलवार को तो हल्की धूप निकली लेकिन ठंड से कोई राहत नहीं मिल सकी। इक्का-दुक्का स्थानों पर ही अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है। जिला मुख्यालय पर भी नगर पालिका प्रशासन ने कुछ ही स्थानो पर अभी तक अलाव जलवाया जिसके परिणाम स्वरूप हालत यह है कि रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर लोगो को ठंड से कापते आसानी से देखा जा सकता है। ग्रामीणांचलो में तो स्थिति और बिगड़ गयी है। गरीब तबके के लोग ठंड से ठिठुर रहे है।
सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोंगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत कादिरपुर निवासी बेवी भारती (15) पुत्र शम्भूनाथ बुधवार की शाम अपने पिता के साथ मोटर साइकिल से घर को लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं दूसरी सडक दुर्घटना में उक्त थानान्तर्गत चंदनपुर निवासी सुरजीत (22) पुत्र ओमकार बुधवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में टाण्डा थानान्तर्गत अलमापुर निवासी अखिलेश (20) पुत्र रामचरन, उपरोक्त थाना पतानुसार अनिल (16) पुत्र मुन्नालाल, अकबरपुर थानान्तर्गत बहलोलपुर निवासी दिनेश (35) पुत्र कतरू मंगलवार की देर शाम कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के सदस्यो ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अम्बेडकरनगर। क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य एक संवैधानिक तरीके से जनता द्वारा चुनाव हुआ एक महत्वपूर्ण प्रतिनिधि है लेकिन शासन की तरफ से इन्हे कोई भी सुविधा मुहैया नहीं है। जबकि ग्राम प्रधान एक हजार की आबादी में चुना जाता है उसे मानदेय एवं विकास निधि शासन की तरफ से देय है लेकिन दो हजार आबादी में चुना जाने वाला क्षेत्र पंचायत सदस्य को कोई भी अधिकार नहीं प्राप्त है। ऐसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने को ठगा-ठगा महसूस करता है। उन्होने कहा कि जनता में कोई जवाबदेही नहीं है जिसके क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य को निधि दिया जाना आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रामतीरथ वर्मा, मनोज कुमार, महंथ प्रसाद, नीतू, शैलेन्द्र कुमार, उमाशंकर, चंदन, रीना, हरीश्चन्द्र, बाबूराम, मेवाराम, राधा देवी, अराधना, महेश प्रसाद वर्मा, किशन, लीलावती, बृजेश कुमार, अनिल कुमार वर्मा, अनीता राजभर, मनोज वर्मा, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।
11. बलिराम को प्रत्याशी बनाये जाने पर सपाईयो में दिखी हर्ष की लहर
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम को सपा प्रत्याशी बनाये जाने पर आलापुर विधानसभा क्षेत्र में सपाईयो में हर्ष की लहर दौड़ गयी। सपाईयो ने मिठाईयां बांटकर जश्न मनाते हुए उन्हे बधाई दिया। बुधवार को टिकट की घोषणा की जानकारी मिलते ही ब्लाक प्रमुख संगीता देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव, जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अब्दुल समद उर्फ पप्पू, सयुस जिलाध्यक्ष प्रदुम्न यादव, पूर्व प्रदेश सचिव रियाज अहमद सिद्दीकी, सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्वनी यादव, सुनील यादव, सयुस के पूर्व जिलाध्यक्ष पतिराम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम नारायण यादव, मनोज यादव, कंचन यादव, वीरेन्द्र तिवारी, रामप्रसाद यादव, जितेन्द्र सिंह, अनुज, शैलेन्द्र यादव, हेमंत, जयपाल, संजीव यादव, अनूप अग्रहरि, वेदप्रकाश, इंतखाब आलम, रमेश यादव समेत कई अन्य सपाईयो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
गोविंद साहब मेले की तिथि मकर सक्रांति तक बढ़ाये जाने की मांग
आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध मेले में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ने के चलते दुकानदारो एवं मेला समिति के सदस्यों के अलावां क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से मेला तिथि बढाए जाने की मांग किया है। बता दे कि जनपद के पूर्वी छोर पर अहिरौली गोविंद साहब मे स्थित महात्मा गोविंद साहब की समाधि पर बीते आठ दिसम्बर से गोविंद दशमी से मेले का प्रारंभ हुआ है जो अनवरत जारी है। मेले की शुरूआत से खराब मौसम व नोट बंदी के चलते सीमित मात्रा में श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे थे लेकिन मौजूदा समय में रोजाना मेले में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते दुकानदारों की अच्छी आमदनी हो रही है। मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह, पप्पू खजला व्यवसाई संघ अध्यक्ष सुभाष चन्द्र, प्रधान बसंत यादव, सविंदर, राकेश कुमार, महंथ वीरेन्द्रदास, पे्रमदास के अलावां अन्य क्षेत्रीय लोगों ने भी मेला तिथि को मकर सक्रांति तक बढ़ाए जाने की मांग की है।
अलाव न जलने से क्षेत्र वासियों में रोष
आलापुर, अम्बेडकरनगर। कड़ाके की ठंड में अलाव न जलने के कारण क्षेत्र वासियो में काफी रोष है। बता दे कि मौजूदा समय में कड़ाके की ठंड जारी है और क्षेत्र की प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव न जलने से राहगीरो तथा क्षेत्र वासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। आलापुर तहसील क्षेत्र की प्रमुख बाजार रामनगर, आलापुर, न्यौरी, हुसैनपुर, नरियावं, जहांगीरगंज में अलाव न जलने के चलते क्षेत्र वासियों को तथा राहगीरो को भी काफी मुश्किले उठानी पड़ रही है। जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आलापुर तहसील क्षेत्र की विभिन्न बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाये जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि पूरे बाजार वासियों को कड़ाके की ठंड में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।
विवादो में रहने के चलते कटा टिकट
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के टिकट कटने की आशंका पहले से ही थी आलापुर के प्रतिनिध ने सबसे पहले प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। विवादो से घिरे रहने वाले सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर का टिकट काट सपा ने युवा चेहरे पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम को प्रत्याशी बनाया है। विदित हो कि बीते वर्ष 2012 के चुनाव में बसपा से आजिज आ चुकी जनता ने आलापुर से सपा प्रत्याशी रहे भीम प्रसाद सोनकर को भारी बहुमत से विजयी बनाया था। चुनाव जीतने के उपरांत सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर ने जनता से दूरी बना ली और विवादो में घिरे रहे। अपने चहेतो को लाभ दिलाने के लिए आये दिन थानाध्यक्ष, तहसीलदार, एसडीएम समेत अन्य कई अधिकारियो से विवाद का दाग भी सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के दामन पर चस्पा है। साथ ही साथ क्षेत्र में सपा विधायक बहुत कम नजर आते थे और अपनी विधायक निधि का प्रयोग निजी शिक्षण संस्थानों में अधिकतर किया। जिससे विकास की किरण आलापुर में दूर ही रहे। जिसके चलते आगामी विधानसभा चुनाव में भीम प्रसाद सोनकर के सहारे सपा की नईयां डगमगाती ही नजर आ रही थी जिसको भांप कर पार्टी नेतृत्व ने युवा चेहरे पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम पर दांव लगाना मुनासिब समझा। ऐसे में आलापुर विधानसभा क्षेत्र में मुकाबले काफी रोचक होंगे।
आठवें दिन भी जारी रहा किसानो का धरना
अम्बेडकरनगर। एनएच 232 से प्रभावित किसानों का धरना वार्ड नम्बर 20 सिझौली में आठवें दिन जारी रहा। इस मौके पर जुटे किसानों ने शिवसेना प्रमुख के नेतृत्व में यह निश्चय किया कि जब तक आजमगढ़ की भांति मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक हम अपनी भूमि एनएच 232 के कर्मचारियों को पांव भी  नहीं रखने देंगे। चाहे इसके लिए हमे कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी। 30 दिसम्बर को दोस्तपुर रोड पर चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर संतराम तिवारी, कमला तिवारी, रामअवतार तिवारी, प्रेमा देवी, पहाड़ी, भगोले, कन्हैया लाल मौर्य, बहादुर, बलिराम, परंगा, राजू, उमेश यादव, संदीप कुमार, असलम हुसैन, आलिम हुसैन, फखरूल हसन, अबरार हुसैन, भानू कुमार, रीपू तिवारी, रामअशीष, रामसुरेश, सुनरा देवी, भग्गल, रामअधार, धंगू, सहदेव, हीरा, त्रिवेणी राजभर, जवाहिर लाल, हीरा राजभर, रामफेर, रामसुंदर यादव आदि प्रभावित किसान उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 hour ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 hour ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 hours ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

2 hours ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

2 hours ago