आजमगढ़. जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर आगामी विधान सभा निर्वाचन 2017 के चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर चुनाव से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दूओं पर विस्तार से चर्चा किया। सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश के क्रम चुनाव कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि छोट और बड़े वाहनों बसों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होेने बताया कि जनपद में 3461 बूथ बनाये गये है। जिसमें से 1371 बूथों में बिजली की व्यवस्था नही है। उन्होने अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग बूथों पर बिजली की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिन बूथों पर बिजली की व्यवस्था नही हो पा रही है। उसकी सूची तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे उस बूथ पर प्रकाश की बैकल्पिक व्यवस्था की जा सके । उन्होने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर शाौचालय, विद्युत, पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर रैम्प की व्यवस्था की गयी है। उन्होने चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त राजनैतिक पार्टियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए आनलाईन परमिशन लेना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उड़न दस्ता, एमएमसी कमेटी, लेखा टीम, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, रूट चार्ट, ईबीएम प्रबन्ध योजना, मतदाता निर्वाचक नियमावली, ईपिक रेसीओ, जेन्डर रेसीओ, स्टेशनरी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फार्म-6 ले सकते है लेकिन उसकी फीडिंग अभी नही करेगें।