पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा के बड़े राकेश मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद में पहुचने पर भाजपाइयों के द्वारा फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया गया। राकेश मिश्रा के कादीपुर पहुचते ही कार्यकर्ताओ ने कादीपुर के पटेल चौक पर पटेलजी की प्रतिमा पर माला चढ़ाया।जिससे सभी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।
पं श्रीपति मिश्र सन1982 में मुख्यमंत्री रह चुके है। और इनका परिवार भी लम्बे अरसे से काँग्रेस में सेवा भाव से लगे रहे है। और हमेशा काँग्रेस को उचाईयों तक ले जाने में साथ रहे है। ऐसे में अगर उनके ज्येष्ठ पुत्र राकेश मिश्रा ने काँग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। जिससे काँग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा नहीं मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्षआशुतोष सिह उर्फ़ “मोहित”धीरज जैसवार,राजितराम,राजेश गौतम,देवसरन भारती,सुभाष चंद्र,जानकी प्रसाद,उत्कर्ष मोदनवाल ,धर्मेन्द्र कुमार “बब्लू”घनश्यामचौहान,बिजयभान सिह मुन्ना,दिनेश शुक्ला,समेत हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे।