Categories: Crime

हजार लोगों को लगा हेपेटाइटिस-बी का पहला टीका, छः सरकारी अस्पतालो में हुआ आयोजन

अनंत कुशवाहा 

अम्बेडकरनगर। अरूणिमा फाउंडेशन द्वारा आयोजित अभियान के तहत गुरूवार को जलालपुर तहसील क्षेत्र के छः सरकारी अस्पताल में लगभग 11 हजार लोगों को हेपेटाइटिस-बी का पहला टीका लगाया गया। इससे पहले भी इन्ही केन्द्रो पर दो बार प्रथम चरण ही टीका लगाया गया था। अब आठ दिसम्बर को पहले चरण का अंतिम टीका लगेगा।

गौरतलब है कि पद्म श्री अरूणिमा सिन्हा द्वारा जलालपुर तहसील को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में गोद लिए जाने की घोषणा करने के बाद से ही उनके फाउंडेशन द्वारा लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को हेपेटाइटिस-बी से मुक्ति दिलाने के लिए निःशुल्क टीका लगवाया जा रहा है। गत जुलाई माह से ही लगातार यह अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में अनवरत चला आ रहा है। इसी क्रम में गुरूवारको सीएचसी नगपुर महिला अस्पताल जलालपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडेपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कासिमपुर कर्बला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालीपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमरूआ में सघन टीकाकरण अभियान चला पद्म श्री अरूणिमा सिन्हा का संदेश सभी केन्द्र पर प्रसारित करते हुए लोगो को बताया गया कि यह टीका फाउंडेशन की तरफ से निःशुल्क लगाया जायेगा। इससे पहले सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर सुबह से ही महिलाओं व पुरूषो की भारी भीड़ जुटी रही। आम लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी केन्द्रो पर पांच-पांच काउंटर बनाये गये थे। टीएन पीजी कालेज टाण्डा की एनसीसी टीम ने भी अधिकांश केन्द्रो पर अपना प्रभावी योगदान दिया। अपराहन चार बजे तक चले शिविर में लगभग 11 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ। शिविर को सफल बनाने के लिए राज्य कार्यवाहक राहुल सिन्हा, जिला प्रभारी हिमांशु पांडेय के अलावां नगपुर सीएचसी प्रभारी डा0 अतीक आलम, महिला अस्पताल मंे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, धमरूआ में डा0 हरीश सिंह, शिव कुमार तिवारी, मालीपुर में डा0 आरपी यादव बडेपुर मंे डा0 पन्नालाल व फाउंडेशन के सदस्य मुन्ना गौड आदि के नेतृत्व में अभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

11 hours ago

अस्तांचल सूर्य को दिया व्रती महिलाओं ने अर्घ्य

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…

12 hours ago

शाहजहांपुर में खेत में जुताई के दरमियान मिला तलवारों, बन्दूको का ज़खीरा

फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…

12 hours ago

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मिला अदालत का ज़मानती वारंट, बोली ‘जिंदा रहूंगी तो अदालत में ज़रूर पेश होऊगी’

मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…

13 hours ago