फारूख हुसैन// पलिया कलां (खीरी)
हर बार की तरह इस बार फिर पलिया के युवा व्यापारी जन प्रतिनिधि ने हमारे पड़ोसी देश नेपाल में सम्मानित होकर देश का गौरव बढ़ा दिया हैं जिससे लोगों में उत्साह का माहौल है ।आपको बताते चले हर वर्ष की तरह इस बार भी हमारे पडोशी देश नेपाल में कैलाली उद्योग वाणिज्य संघ की अध्यक्षता में बहुत बड़े स्तर पर सुदुर पश्चिम महोत्सव 2073 का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया जा रहा है ।
नेपाल देश के हर शहर हर गाँव के लोग महोत्सव में पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं ।जहाँ पर उन्हें खेती से संबधित बहुत सी बातें सीखने को मिलती हैं और दूर दूर से आये किसान खेतों में उगायी तरह तरह की अपनी शब्जियां, फल आदि भी लाते हैं और उन्हें लोगों के सामने प्रदर्शित करते हैं ।उसके बाद इतनी अच्छी फसल खेतों में कैसे उगायी जाती है इसकी जानकारी भी लोगों को देते हैं ,इसके साथ ही पर्यटन को बढावा भी दिया जाता है जिससे नेपाल देश में पहुँचने वाले लोगों को अच्छी सुविधाएँ दी जा सकें और उन्हें पर्यटन में कोई असुविधा न हो सके । इस महोत्सव में फिल्म स्टार, बड़े बड़े व्यापारी भी अपनी सहभागिता भी दर्शाते हैं ।इसके साथ ही वहाँ कई प्रकार के कार्यक्रम भी होते हैं ।
आज पहली बार इस उच्च स्तर पर होने वाले महोत्सव में हमारे देश भारत के उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर (खीरी)कस्बा पलिया के चिरपरिचित युवा व्यापारी जनप्रतिनिधि रवि गुप्ता को कैलाली उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष शंकर वोगटी ने उनकी व्यापारियों के प्रति सद्भावना और जनता के प्रति प्यार को देखते हुए समारोह में माल्यापण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।रवि गुप्ता ने महोत्सव में अपने देश और नेपाल के संबधो को मजबूत करने के लिए भी जोर दिया और भारत देश से जाने वाले व्यापारी की पूरी तरह से सुरक्षा देने के लिए अध्यक्ष से माँग भी की । इस सम्मान से लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है ।इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिकमट कुंवर,महामंत्री रूपेश स्वार,कोषाध्यक्ष पुष्प राज ओझा, नेपाल के प्रचलित होटल( साथी)के एम डी दिनेश राज भंडारी, अनिल भोजनिया ,पलिया क्षेत्र के संजय गुप्ता सहित बहुत से लोग वहाँ उपस्थित रहे ।