स्वार( रामपुर) जहा एक तरफ प्रदेश के कद्दावर मंत्री आज़म खान रामपुर के सुन्दरीकरण में जी जान लगाये है और रोज़ ब रोज़ कोई न कोई नई योजनाओ को लागु करने का प्रयास कर रहे है वही दूसरी तरफ चायत मसवासी के जिला अस्पताल की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जहां अस्पताल में डॉक्टर मरीज का होना एक आम बात है वही इस श्रंखला को खास बनाते हुए मसवासी के जिला अस्पताल में डॉक्टर मरीजों के बदले कुछ और ही नजारा देखने को मिलता है देखने पर ज्ञात होता है कि जिला अस्पताल प्रांगण को खेलने का मैदान, टेंपो स्टैंड व मवेशी बांधने का तबेला बना दिया गया है कमरों में गंदगी होने से लेकर तोड़फोड़ तक अस्पताल की हालत खस्ता हो चुकी है ।
क्या प्रशासन की आंखों पर पट्टी बंधी है जिसे इस प्रकार की अनिमितता और स्टाफ की लापरवाही दिखाई नहीं दे रही है। या यह समझा जाए कि यह सब सबकी मिली भगत से चलता चला आ रहा है जहां एक ओर अस्पताल खंडहर में तब्दील होता जा रहा है वही लोगों को इन परेशानियों से गुजरते हुए व उपयुक्त इलाज ना मिलने की वजह से मर रहे हैं क्या इन गैर जिम्मेदार कर्मचारियों को इन हादसों का जिम्मेदार समझा जाए या कर्मचारियों के ऊपर बैठे उच्च अधिकारियों की लापरवाही समझा जाए। क्या अभी भी कोई अधिकारी इस विषय पर संज्ञान लेते हुए कोई उचित कार्यवाही करेगा या यहां के कर्मचारीगण इस प्रक्रिया को निरंतर यूं ही चलाते रहेंगे और आम जनता की जान से खिलवाड़ करते रहेंगे।