Categories: Crime

मोदी जवाब दे, कांग्रेस आर पार के मूड में है : कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह

जावेद अंसारी

वाराणसी. नोटबंदी से जनजीवन पर कुप्रभाव के विरूद्ध कांग्रेस के सवाल-सत्याग्रह के 19 वें दिन आज शिवपूर चुंगी पर सत्याग्रह-प्रदर्शन सभा को सम्बोधित करते हुए, कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह ने कहा देश के साथ धोखा हो रहा है जनता को परेशान किया गया है नोटबंदी मुद्दे पर PNN24 NEWS से नेता शैलेंद्र सिंह ने फोन पर बात करते हुए कहा कि किसान बुनकर मजदूर को परेशान किया गया है लोग बेरोजगार हो गये है नोटबंदी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी,
शैलेंद्र सिंह ने लोगों से देश बचाने के लिए पीएम मोदी को हटाने की मांग की है पचास दिन पूरे हो चुके है लेकिन स्थिति सुधरी नही है, मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप का जिक्र करते हुए कहा सहारा कम्पनी की डायरी मे किन नेताओ का नाम शामिल है ये बताना चाहिए, लोगों को कबतक कितना धोखा देंगे मोदी जी, भारत को फिर से गुलामी की तरफ ढकेल दिया, जनता अब इनको माफ करने वाली नही है, शैलेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चौराहा तय करें जहाँ जनता उन्हें सजा देगी नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा एवं केंद्र सरकार से कांग्रेसजन शैलेंद्र सिंह आर पार करने के मुड में है सवाल सत्याग्रह के धरना प्रदर्शन करते हुए शैलेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को ही मुद्दा बनाते हुए उन्हें चौराहा तय करने का विकल्प दिया, शैलेंद्र सिंह ने कहा नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने वाले है मगर हालात संभलने की ब्जाय बिगड़ते जा रहे है पीएम को अपने चौराहे का चयन खुद कर लेना चाहिए, पीएम ने देश के बदलाव के लिए जनता से पचास दिन की मोहलत मांगी थी, शैलेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के अगले कदम बेनामी संपत्ति के खिलाफ अभियान को निशाने पर लेते हुए इसे नोटबंदी की परेशानियों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश करार दिया, शैलेंद्र सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी फजीहत से बचने के लिए कैशलेस एवं बेनामी संपत्ति पर प्रहार की बात कर रहे है, नोटबंदी लागू करने के बाद मोदी ने कहा था स्थिति नही सुधरी तो चौराहे पर जो सजा दी जाएगी हमें मंजूर है आज हजारों कम्पनियां वेतन देने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके पास नगद नही है

विश्व बैंक की वार्षिक सर्वे रिपोर्ट विश्व के 190 देशों में व्यापार शुरू करने और चलाने में आने वाली कठिनाइयों का आकलन करने वाली संस्था डूइंग बिजनेस के अनुसार भारत सबसे बुरी स्थिति वाले देशों में से एक है नोटबंदी से हो रही परेशानी के खिलाफ सवाल सत्याग्रह पूरे बनारस में कांग्रेसजन ने जनता के लिए किया, शैलेंद्र सिंह ने कहाकि बहुआयामी घोटाला है, जिसकी मार किसान,मजदूर और आम आदमी के मूल अधिकारों पर पड़ रही है, हम अपना पैसा नहीं पा सकते,यह नागरिकों के मौलिक अधिकार पर चोट है, हम जितनी कीमत की खरीद करेंगे, उससे ज्यादा का भुगतान करेंगे,यह हमारे अधिकार पर चोट के साथ चीन की कंपनियों के साथ मिलकर सरकार की मिलीभगत से कारपोरेट हाउसों की जनता की जेब से संगठित लूट का बड़ा घोटाला है, नोटबंदी से कहीं कालाधन हांथ आया नहीं, ( लूट के कई दरवाजे खुल गये)शैलेन्द्र सिंह ने कहा भाजपा बहा रही पानी की तरह पैसे, हमारी आपकी जेब पर भले ही नोटबंदी का फर्क पड़ा हो, लेकिन भाजपा नेताओ पार्टियों की सेहत पर इसका कोई असर नही दिखाई पड़ता, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार को देखकर कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है, कि भाजपा यूपी के चुनाव प्रचार में पैसे पानी की तरह बहा रही है, इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र के जंगल चंवरी में बीजेपी के स्टीकर लगी टी.वी.एस कंपनी की मोटर साईकिलों की फोटो सामने आई थी, जिनकी संख्या 248 बताई गई थी जिनका पंजीयन भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के बेनीगंज नाम पर किया गया था, आज फिर बड़े पोस्टर फिल्में LED टीवी प्रचार वाली गाड़ीया सामने आई, गाड़ियों के चारों तरफ बड़े नेताओं के पोस्टर लगे है गाडियों के साथ जनता के सामने परिवर्तन यात्रा में दिखाने के लिए गाडिय़ों में LED टीवी लगा है जिस पर बीजेपी नेताओं के भाषण चलेगें, मौजूदा सरकार की नाकामियों को दिखाते हुए फिल्में LED पर दिखाई जाएगी, जाहिर सी बात है कि जब प्लान इतना बड़ा है तो पैसा भी बड़ा खर्च होगा, नोटबंदी के बाद भी यूपी विधानसभा चुनाव में बीते सालों के मुकाबले ज्यादा धन खर्च होगा, वक्ताओं ने कहाकि  नोटबंदी के प्रधानमंत्री ने सब कुछ सामान्य हो जाने के लिए पचास दिन की मोहलत मांगते हुए कहा था कि उसके बाद जो भी सजा देश के लोग चाहें दे सकते हैं।मोहलत की मियाद पूरी होने जा रही है और विमुद्रीकरण का फैसला जहां घोषित लक्ष्य सिद्ध करने में पूरी तरह नाकाम रहा,वहीं नोटबंदी के बाद आम जनता के साथ साथ कृषि,उद्योग,व्यापार,बाजार और कारीगरी-मजदूरी के सामने खड़ी हुई समस्यायें जस की तस मुंह बाये खड़ी हैं, इस नाकामी के बाद बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री जी अपनी सजा खुद तय करें।

सत्याग्रह-सभा मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहाकि प्रधानमंत्री जी की कारगुजारी के बाद देश का आर्थिक जीवन उनकी मांगी मियाद पूरी होने पर भी जिस तरह भंवर में फंसा खड़ा है,उन्हें उसकी पूरी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र दे देना चाहिए।

आज की सत्याग्रह-सभा में लोगों का स्वागत शैलेंद्र सिंह ने,कार्यक्रम संयोजन जितेंद्र सेठ,वी.सी. राय एवं ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने किया,
अध्यक्षता सीताराम केसरी ने किया एवं सभा सम्बोधित करने वालों में उल्लेखनीय थे, वी.डा.जितेन्द्र सेठ,ज्ञान प्रकाश गुप्ता,सी.राय.कैलाश टंडन,विजय शंकर पाण्डेय,बैजनाथ सिंह,दुर्गाप्रसाद गुप्ता,प्रमोद श्रीवास्तव,विजय शंकर मेहता,रामकेश यादव,पूनम कुन्डू,राकेश पाठक,रितेश सिंह,मारकण्डेय सोनकर,राकेश चन्द,मिठाई लाल यादव,अशोक पाण्डेय,बृजेन्द्र सिंह,रहीश अहमद,हिफाजत हुसैन बाबु,हाजी ओकास अंसारी,प्रमोद सोनकर,मुर्तजा समसी,डा.आन्नद तिवारी,जागृती राही,लकी गुप्ता आदि, कार्यक्रम का कुशल संचालन डा.जितेन्द्र सेठ ने किया, आभार ज्ञान प्रकाश गुप्ता व्यक्त किया।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

11 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

11 hours ago