Categories: Crime

अंजनी राय की कलम से बलिया की प्रमुख खबरें

महिला हिंसा – पेंटिंग से समाज को दिखाया आइना।

अन्जनी राय / बलिया


रसड़ा (बलिया) पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर के सभागार में बृहस्पतिवार को  सखी परियोजना के अन्तर्गत दो माह से प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियों को प्रमाण पत्र सौपा गया. इस अवसर पर किशोरियों ने महिला हिंसा के अन्तर्गत पेंटिंग कला के द्वारा समाज को आइना दिखाया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश एवं सिस्टर साधना एवं किशोरियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.
अपने सम्बोधन में फादर ज्ञान प्रकाश ने प्रमाण पत्र एवं दवा किट बॉक्स सौपते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियां स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनेंगी. इसमें किशोरियो को प्राथमिक उपचार के भी गुर सिखाये गये हैं, जो स्वयं सहित परिवार एवं समाज का भी प्राथमिक उपचार कर सकेंगी. इस प्रशिक्षण में 122 किशोरियों ने प्रशिक्षण लिया जिसमे कम्प्यूटर में 12 सिलाई कढ़ाई बुनाई  में 71 एवं कला पेंटिंग में प्रशिक्षण लिया. इस मौके पर प्रशिक्षण सुरेन्द्र प्रसाद एवम सुशीला देवी ने प्रशिक्षण दिया।

सांसद निधि से पास संपर्क मार्ग रो रहा है बदहाली का आंसू, तीन वर्ष बाद भी नहीं हुआ कार्य पूरा

बलिया : विकास खंड मुरली छपरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खवासपुर स्थित  ग्राम मजरा बाबू के डेरा में विगत 3 वर्षों से सांसद निधि से एक संपर्क मार्ग को बनाया जा रहा है जो आज तक पूरा नहीं हो सका। जिसके चलते पूरे गांव के ग्रामीणों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों द्वारा सम्बन्धित  विभाग से लगायत अन्य उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन आज तक इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। आलम यह है कि विकासखंड मुरली छपरा क्षेत्र के पूर्व ग्रामपंचायत रामपुर कोड़रहा वर्तमान ग्राम पंचायत खवास पुर के मजरा बाबू के डेरा गांव में डा. बिरेन्द्र यादव के घर से लेकर भगेलू यादव के घर तक दो सौ मीटर दुरी का पंचायत विभाग द्वारा वर्ष 2008-9 में लगभग एक लाख पचास हजार रूपये की लागत से खडंजा बिछ्वाया गया था जिससे ग्रामीणों को आने जाने में सुबिधा मिल गई लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  दशरथ यादव की माने तो वर्ष 2013 में तत्कालीन सांसद नीरज शेखर के निधि से इस मार्ग को आर सी सी रोड बनाने के लिए लगभग पांच लाख साठ हजार रूपये की धनराशी स्वीकृत की गयी और विभाग द्वारा उस पर कार्य भी शुरू करा दिया गया लेकिन कार्य शुरू कराकर उसपर पूर्व में बिछे बत्तीस हजार ईट को उखाड़ कर कार्यदाई संस्था द्वारा उठा लिया गया और उस मार्ग को अस्त ब्यस्त स्थिति में छोड़ दिया गया । मजे  की बात तो यह है कि उस मार्ग पर एक लाख छप्पन हजार रूपये का भुगतान भी करा लिया गया लेकिन इन सब के बावजूद ग्रामीण आज उस बदहाल रास्ते पर चलने को बाध्य हैं । वह मार्ग ज्यों का त्यों गढ्डे में तब्दील पड़ा हुआ है । इसकी शिकायत विभाग से लगायत उच्चाधिकारियो से कई बार की जा चुकी है लेकिन इसकी सुधि लेने कोई नही है। ग्रामीण तुलसी यादव , रामध्यान यादव , मोहन यादव , हरख यादव और लक्ष्मण यादव आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मार्ग को जल्द बनवाने की मांग की है और नही बनने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है । इस बावत जेई अंगद कुमार कुशवाहा से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर फोन करने पर नही उठाया जाता है ।

कलयुग में रामनाम संकीर्तन से ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है- स्वामी हरिहरा नंद जी।

बलिया : मन की सरलता से व्यक्ति ही भगवान से अधिक प्रिय हो जाते है।भगवान का भजन उसी व्यक्ति को फलदाई होता है जिसका मन छल कपट से रहित होता है। ऐसे व्यक्ति केवल भगवान नाम संकीर्तन से ही असंभव से असंभव कार्यों को करने में सफल हो जाते है।

                    उक्त उद्गार संत शिरोमणी स्वामी हरिहरानंद जी महाराज ने बुधवार को बैरिया तहसील क्षेत्र के श्री ठकुरी बाबा मठ कर्ण छपरा में श्रद्धालुओं के समक्ष प्रवचन के दौरान कही ।उन्होंने कहा कि वेद पुराण अथवा रामचरितमानस में ऐसे कई प्रमाण मिलते हैं जिसमें कहा गया है कि कलयुग में राम नाम संकीर्तन से ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है । स्वामी जी ने कहा कि वर्तमान समय में संस्कृत भाषा से लोगों की रुचि कम होती जा रही है शायद इसी को ध्यान में रखते हुए तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की रचना सरल भाषा में की है ।उन्होंने कहा कि रामचरितमानस की सभी चौपाई महामंत्र के समान है।  प्रत्येक व्यक्ति को इसका अध्ययन करना चाहिए ।उन्होंने  हरे राम हरे कृष्ण की 16 अक्षरिय महामंत्र व वीर हनुमान चालीसा पर व्यापक प्रकाश डालते हुए कहा कि इन के भजन व पाठ से व्यक्ति सब कुछ हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि बड़े भाग्य से मनुष्य का तन प्राप्ति होता है और ईश्वर के भजन के बिना मनुष्य ब्यर्थ हो जाता है।।

लाइनमैन की मौत के मामले में अवर अभियंता व ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज।


बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अखनपुरा गांव में विद्युत पोल पर बिजली का तार जोड़ते समय बुधवार की दोपहर प्राइवेट लाइनमैन मुड़ेरा निवासी लक्ष्मण वर्मा की मृत्यु हो गयी थी. मृतका की पत्नी सीमा वर्मा के तहरीर पर पुलिस ने क्षेत्र के अवर अभियंता राम बाबू राय सहित पावर हाउस के ठेकेदार पर 304 आईपीसी धारा तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया।


ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान ने बंटवाया कंबल।

बलिया : बासडीहरोड क्षेत्र के माधोपुर गांव में कड़ाके की ठंड व कोहरे को देखते हुए गुरुवार को ग्राम प्रधान देवन्ती देवी के नेतृत्व में 20 असहाय गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया। ग्राम प्रधान देवन्ती देवी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा परोपकार  है। इस मौके पर महावीर चौधरी, शशिभूषण पांडेय, सर्वानंद सिंह, बासमती देवी, अशोक  ठाकुर, सुधीर और गजाधर चौधरी आदि मौजूद रहे।


नहीं चल रहा है दस रुपये का सिक्का, ग्रामीण परेशान।

बलिया : सदर तहसील क्षेत्र के  सागरपाली चट्टी पर ₹10 के सिक्के को व्यापारियों द्वारा ना लेने से ग्रामीण जनता चिंतित हो गई है। क्षेत्रीय लोग ₹10 के सिक्कों का क्या करें क्या नहीं करें यह सोच-सोचकर काफी परेशान हो रहे हैं।


बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल।

बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बारवाँ चट्टी के समीप गुरुवार की सुबह बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। दोनों घायल युवक घटना के समय मनियर से सिकंदरपुर क्षेत्र के फुलवरिया गांव जा रहे थे।

दो दशक से नहीं आ रहा है नहर में पानी, किसान चिंतित।

बलिया : बासडीहरोड क्षेत्र के मैरीटार गांव से  बभनौली तक पहुंची नहर में दो दशक से पानी नहीं आ रहा है। नहर में जगह जगह झाङ झंझाङ लगा हुआ है जिससे किसानों के फसल को सिचाई करने के लिए काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । नहर में झाङ झंझाङ होने से घर के बरामदे से मोटरसाइकिल चोरी।

बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत संत राय के डेरा से राजेश सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने हीरो पैशन प्रो गाङी ( यूपी 60 एस 7353) पर हाथ साफ कर दिया।
बताते चलें कि बीती रात राजेश सिंह घर के सामने बरामदे में दो बाइकें रखी हुई थी जिसमें ना जाने कब चोर आये और उसमे से एक रखी बाइक को उडा ले गये सुबह जागने के बाद परिवार के लोगों को जानकारी हुई।

बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के नथना गांव में उदयी सिंह के भट्ठे पर प्रभारी निरीक्षक राजनाथ यादव और एसआई लव कुमार के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर की गई छापेमारी में रामजीत उरांव पुत्र दशई उरांव निवासी मुर्की थाना सेनहा जनपद लोहदग्गा झारखंड 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से लगभग एक कुंतल लहन भी नष्ट किया।


pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

11 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

11 hours ago