Categories: Crime

ओमर वैश्य किंडर गॉर्टन स्कूल का वार्षिकोत्सव धूम धाम के साथ हुआ संपन्न

(मो0 नदीम) दिग्विजय सिंह एवं निजामुद्दीन

कानपुर 5 दिसम्बर 2016

आज श्री ओमर वैश्य किंडर गार्टन का वर्सिकोत्सव ज्ञान भारती इण्टर कालेज में धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि यातायात पुलिस अधीक्षक श्री सर्वानद यादव जी द्वारा माँ सरस्वती जी का पूजन एवं दीप प्रज्वलित करके किया  कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना गजानन राया से किया गया साथ ही विद्यालय क्र नन्हे मुन्ने बच्चों ने चिकन डांस, स्वच्छता एक मिशन,बेटी बचाओ, मराठी डांस,जल ही जीवन है,एवं क्लासिकल नवरंग डांस , आदि थींम पर नृत्य करके समाज को एक मैसेज भी दिया।
विद्यालय के संचालक श्री कृष्ण गुप्त ने बताया यह विद्यालय अल्प आय प्राप्त करने वाले अभिभावको के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से मात्र 100/- प्रतिमाह लेकर बच्चों को शिक्षित कर रहा है कार्यक्रम में आये अतिथियों का परिचय श्री ओमर वैश्य विद्यालय कमेटी के मंत्री श्याम गुप्त Jई कराते हुए बताया कि कमेटी द्वारा वर्तमान में 12 विद्यालय संचालित हो रहे है जिसमे लगभग 250 अध्यापक अध्यापिकाएं है तथा 6000 बच्चे उनके द्वारा शिक्षित हो रहे है समाज का सपना था की प्लेग्रुप से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक विद्यालय हो अब वो सपना पूरा हो रहा है उन्होंने बताया की ये हमारे लिए गर्व की बात है हम पूर्व पश्चिम उत्तर सभी तरफ विद्यालय चला रहे है अब दक्षिण में भी विद्यालय खोलने का प्रयास कर रहे है ताकि समाज का हर बच्चा शिक्षित हो सके ।
मुख्य अतिथि सर्वानंद यादव जी ने अपने वकतव्य में कहा कि आज मुझे अपना बाल्यकाल याद आ रहा है और अपनी शिक्षा का समय याद आ रहा है जब हमारे स्कूलो में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम होते थे आपने मुझे इन नन्हे मुन्ने बच्चों के मध्य बुलाया बहुत ही अच्छा लग रहा है तथा अपने को धन्य मानते है श्री ओएमआर वैश्य विद्यालय कमेटी समाज में निःस्वार्थ शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को शिक्षित कर रहा है तथा सबसे बड़ी बात यह है कि जो अल्पआय वर्ग के अभिभावक है उनके बच्चों को करने का कार्य कर रही है यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है मेरी इस संस्था को जहा भी कोई भी आवश्यकता हो मैं सदैव सेवा के लिए तत्पर रहूंगा आज बच्चों ने सुंदर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये है वह प्रशंसनीय है इसके अलावा शिक्षिकाएं तथा अभिभावक भी इसके बधाई के पात्र है कमेटी के महाप्रबन्धक श्री बाल कृष्ण गुप्त जी ने सर्वानंद जी को स्मरति चिन्ह प्रदान करके कार्यक्रम आने के लिए धन्यवाद दिया एव बिहारी लाल मन्नीलाल ट्रष्ट द्वारा कक्षा 5 के श्रेष्ट वच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

12 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

13 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

17 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

17 hours ago