Categories: Crime

दो जनवरी को लखनऊ में होने वाले परिवर्तन रैली की तैयारी बैठक आयोजित

अनंत कुशवाहा
बसखारी, अम्बेडकरनगर। आगामी दो जनवरी को लखनऊ के रमाबाई मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी मंडल ममरेजपुर सेक्टर की बैठक खासपुर रामलीला प्रांगण में सम्पन्न हुई।
बैठक में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला महामंत्री विकास मोदनवाल ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। उत्तर-प्रदेश में गुंडाराज व भ्रष्टाचार का खात्मा होना जरूरी है। जिसे सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है। बैठक में आगामी दो जनवरी को लखनऊ में होने वाले परिवर्तन रैली को लेकर पार्टी द्वारा आमंत्रण संदेश पत्र व किट बूथ अध्यक्षो को सौंपा गया। विकास मोदनवाल ने बताया कि परिवर्तन रैली में बूथ अध्यक्ष व बूथ समितियां के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष भाजपा मंडल अध्यक्ष/सेक्टर संयोजक राजेन्द्र प्रसाद वर्मा व संचालन आकाश वर्मा ने किया। इस दौरान बूथ अध्यक्ष अजय वर्मा, रामभगान वर्मा, रामस्वरूप मौर्य, मदन वर्मा, ललित वर्मा, लक्ष्मी, राजाराम मौर्य, जवाहर लाल, पंकज वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहें। वहीं इस रैली को इस लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि 50 दिन की नोट बंदी के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह पहली रैली होगी। जिस पर उत्तर-प्रदेश की जनता के साथ-साथ पूरे देश की जनता की निगाहे इस रैली पर होंगी। वहीं ऐसी भी चर्चा है कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा इस रैली में उत्तर-प्रदेश की जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा भी हो सकती है और ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस रैली के बाद कभी भी प्रदेश में चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा हो सकती है।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

3 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago