यशपाल सिंह /संजय
मुबारकपुर थाने के जमुडी गाव की 21बर्षीय युवती के साथ दुराचार करके हत्या की आशका पर एक सप्ताह पूर्व दफना दिए गए शव को परिजनों की आशंका और इन्साफ की मांग पर मजिस्ट्रेट के आदेश पर नायब तहसीलदार व मुबारकपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को मौकै पर पहुच कर कब्र खुदवाकर शव निकलवा पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्तपाल भेज दिया।
मुबारकपुर थाने के जमुडी गाव की रामफेर राम की 21 बर्षीय बबीता जो बीए तृतीय वर्ष की छात्रा व शाहगढ मे स्थित बाल विकास उच्चतर बिधालय मे अध्यापन का कार्य करती थी। पिता रामफेर राम का आरोप का था भरथही गाव गीता प्रजापति पुत्री फकीरचन्द 26 नवम्बर को सुबह नौ बजे आयी और अपनी सहेली की शादी के नाम पर शाहगढ चलने को कहकर उसकी पुत्री को ले गयी और फिर वह देर रात घर नही पहुची। इसी दौरान योगेश चौहान ने फोन करके बताया कि आप की लडकी कस्बा सराय के रेलवे क्रासिग के पास के एक क्लिनिक पर गम्भीरावस्था मे पडी है। पर हम परिजन वहा पहुचे तो उसकी हालत गम्भीर देख मुख्यालय पर एक महिला अस्पताल पर भर्ती कराया गया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। दूसरे दिन उसका अन्तिम सस्कार दोपहर मे कर दिया गया। उसी रात को पत्नी रमावती देवी, व बहन धर्मी देवी ने बताया कि बबीता के अंदरूनी अंग से रक्तस्राव आ रहा था। जिसपर बबीता के साथ दुराचार कर हत्या की आशका पर स्थानीय थाने पर मृतका के पिता ने 28 नवम्बर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक सन्तलाल यादव ने एसडीएम सदर से शव को निकलवाने के लिए इजाजत मागी थी। जिसे मंजूर करते हुए नायब तहसीलदार मिटठूलाल को इस काम की जिम्मेदारी सौपी गयी , शुक्रवार को पुलिस के सहयोग से शव को कब्रिस्तान से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया