राजेंद्र केसरवानी के साथ दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट।
कानपुर नगर 05 दिसम्बर 2016 , शहर में कई स्थानों पर गैस रिफिलिंग का कारोबार इन दिनों खुलेआम चल रहा है। घरेलू सिलेंडरों से निकालकर फुटकर में छोटे गैस सिलेंडरों में गैस 180 से 200 रुपए किलो के हिसाब से भरी जा रही है। ग्वालटोली थानाक्षेत्र के खलासी लाइन इलाके में बिना सुरक्षा के खुलेआम चल रहे इस कारोबार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई दफा एसडीएम से लेकर थानेदार तक से शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दरअसल, शहर के कई गैस चूल्हा दुकानदार अपनी दुकान पर घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। ये लोग घरेलू गैस सिलेंडरों से निकालकर दो लीटर तथा पांच लीटर के सिलेंडरों में भरकर गैस बेचते हैं। यहां पर सुबह से शाम तक खुलेआम गैस का व्यापार होता है। घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस निकालकर 180 से 200 रुपए किलो के हिसाब से बेची जा रही है। घरेलू गैस सिलेंडरों से कारों में भी रिफिलिंग की जा रही है। यह वाहन सड़कों पर बगैर परमिट फर्रांटे से घरेलू गैस से दौड़ रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन गैस रिफिलिंग के कारोबार को बंद कराने के लिए कोई प्रयास नहीं करता है। जिससे यह धंधा बेरोकटोक फलफूल रहा है। शहर में एलपीजी से चलने वाले वाहनों की संख्या काफी है। वहीं पेट्रोल के नाम पर पंजीकृत कारें भी अलग से किट लगवाकर गैस से ही चलायी जा रही है। वाहन मालिक सुबह ही गैस रिफिलिंग की दुकानों पर गाड़ी में लगे सिलेंडर में गैस भरवाने के लिए गाड़ी लगा देते हैं। गैस रिफिलिंग के समय निकलने वाली गैस से कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है।