जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज पलिया कलाँ (खीरी) की टेहरा स्थित क्रिड़ास्थल पर सांसद निधि से निर्माणाधीन पाँच कक्षा-कक्ष (कमरे) व बरामदे का भूमि पूजन कर शिलान्यास कार्यक्रम काफी धूमधाम व पूजन-अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ ।पूजा अर्चना सांसद रवि वर्मा द्वारा नारियल फोड़कर वैदिक मत्रोच्चारण के बीच शिला -पट का अनावरण कर शिलान्यास किया गया ।
शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि प्रकाश वर्मा राज्य सांसद, विशिष्ट अतिथि रामसरन विधायक श्रीनगर, अनुराग पटेल-जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, मैलानी नगर पंचायत चेयरमैन अनीता यादव व नरेश यादव, पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत पाल “मोंटी” तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वशींधर राज-जिला पंचायत अध्यक्ष ने की । शिलान्यास कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्णावतार सिंह “भाटी” प्रधानाचार्य जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज पलिया कलाँ ने किया। जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज के टेहरा स्थित भूमि पर पाँच कक्षा-कक्ष मय बरामदों के निर्माण हेतु राज्यसभा सदस्य व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा सांसद द्वारा अपनी सांसद निधि की धनराशि बालिकाओं की शिक्षा व्यवस्था उत्तम बनाने के उद्र्देश्य से उपलब्ध करायी गयी। जिससे बालिकाओं के बैठने के स्थान की समुचित व्यवस्था के लिये 5 कमरों व बरामदे का निर्माण कराया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों व कार्यक्रम अध्यक्ष को माल्यार्पण कर तथा उनका बैच लगाकर स्वागत किया गया। इसके अतिरिक़्त विधालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर एवं सरस्वती शिशु मन्दिर के विद्यार्थियों द्रारा घोष बजाकर अतिथियों का अभिनन्दन किया गया ।कार्य क्रम में रवि प्रकाश वर्मा ने ने कहा कि वह बच्चों की शिक्षा खासतौर पर बालिकाओं की शिक्षा की प्रति एवं उनके उत्थान एवं शसक्तिकरण के प्रति गंभीर हैं । इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को समृद्ध करने वाली योजनाओं के बारे में बताया ।जिला पंचायत अध्यक्ष वंशीधर राज ने कहा कि उनके कार्यालय में उनका प्रयास है कि जिला पंचायत के सभी विद्यालयों को समुचित संसाधन व उपेक्षित व्यवस्थायें उपलब्ध कराती जायें ।जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी समाजवादी सोच वाली सरकार खासतौर पर बालिकाओं के हित के लिए ही सोचती है इस कारण कन्या विद्या धन लैपटौप वितरण जैसी बहुत ही योजनाये उसके द्वारा चलायी जा रही है ।इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि रामसरन, मैलानी नगर पंचायत की चैयरमैन व विधानसभा प्रत्याशी अनीता यादव व नरेश यादव ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत पाल सिंह मोंटी, ब्लाक प्रमुख गुरप्रीत सिंह जार्जी ब्लाक प्रमुख महेश कुमार,विधान सभा अध्यक्ष फुरकान अंसारी, समाज सेवी व अधिवक्ता अमित महाजन एडवोकेट,नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्त आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त कि ये ।इस मौके पर मधु पांडेय, जावेद अख्तर, मनोरमा सिंह, आलोक मिश्र, खालिद, रेशमा बानो सहित समस्त स्टाफ, अभिभावक गण एवं छात्राएँ उपस्थिति रहीं ।