Categories: Crime

आयोग तय करेगा कि सपा के सिंबल पर अखिलेश के प्रत्याशी लड़ेंगे या नेता जी के – राम गोपाल

जावेद अंसारी
फर्रुखाबाद  समाजवादी पार्टी में टिकट वितरण के मामले में लगी आग को आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने और हवा दे दी है। राम गोपाल से साफ कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिन नामों की घोषणा की है, वही सूची असली है। वही नाम असली है। यही लोग चुनाव लड़ेंगे। राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव ने फर्रुखाबाद में कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल रात जो सूची जारी की है, वहीं असली सूची है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने जिन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, वही असली हैं। राम गोपाल ने भी उस सूची पर अपनी मुहर लगा दी है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में एक ही व्यक्ति अखिलेश यादव के खिलाफ लगातार षडयंत्र कर रहा है। वह भी ऐसा व्यक्ति है कि जिसके पास दस वोट भी नहीं हैं। व्यक्ति का नाम पूछे जाने पर कहा कि हर कोई उसे जनता है,अपनी जुबान से वह उसका नाम नहीं लेना नहीं चाहते हैं। वह नेता पार्टी के बाहर का आदमी नही है। उनकी तो इतनी भी हैसियत नही किसी विधानसभा मे 10 वोट भी डलवा ले। इस एक व्यक्ति के कहने पर नेताजी ने अखिलेश को पद से हटाया। विवाद की यही जड़ है। पार्टी मे अब समझौते का कोई भी संभावना नहीं है। नेता जी ने एक जनवरी को बैठक के लिए बुलाया था।
राम गोपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के साथ है। इस बार के विधानसभा चुनाव के बाद ही समाजवादी पार्टी का एक नया स्वरूप सबके सामने होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे पहले भी अखिलेश के साथ थे और आज भी हैं। उन्होंने कहा कि वह तो मुख्यमंत्री के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। जो व्यक्ति खुद चुनाव नही लड़ सकते, वही टिकट को लेकर काफी लड़ाई करवा रहे हैं। राम गोपाल ने कहा कि अब जो भी अखिलेश के विरोधी है,वह हमारे विरोधी हैं। सीएम अखिलेश की सूची के प्रत्याशियों को मेरा समर्थन है। चुनाव निशान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग तय करेगा कि सपा के सिंबल पर अखिलेश के प्रत्याशी लड़ेंगे या नेता जी के।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

17 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

17 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

17 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago