Categories: Crime

रक्तदान शिविर सम्मपन्न 153 युवाओ ने किया रक्तदान

अब्दुल रज्जाक/जयपुर

एबीवीपी जमवारामगढ ईकाई द्वारा आयोजित तीसरा रक्तदान शिविर सम्मपन्न 153 युवाओ ने किया रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथी मोहन मोरवाल अध्यक्ष कैश कला बोर्ड (राज्य मंत्री), रामनारायण नागवा अध्यक्ष भूधान बोर्ड (राज्य मंत्री) ,  भाजपा आईटी सैल के प्रदेश संयोजक, पंकज मीना, एसएस कालेज के निदेशक डॉ लोकेश चर्तुवेदी,  एबीवीपी पूर्व प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य बिजेन्द्र चन्दीजा, एबीवीपी जिला प्रमुख महेश पंवार, जिला संयोजक राकेश यादव, राज.वि.वि. छात्र  नेत्री रोशनी शर्मा, रा.वि.वि.उपाध्यक्ष, सुजाता मीना, सह जिला.संयोजक मोहन सिंह गुर्जर ने युवाओ का उत्साह वर्धन किया एंव सभी रक्तदातो को प्रस्स्ती पत्र एंव स्म्रती चिन्ह भेट कर उत्साह वर्धन किया

इस मोके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजयुमो जिला कार्यालय मंत्री अंकुर माहेश्वरी,  पूर्व सरपंच महेन्द्र पाल, मीना, पूर्व सरपंच घनश्याम, भाजपा एस सी मोर्चा के अध्यक्ष एच एस परीडवाल , भाजयुमो अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ,भाजयुमो मण्डल महामंत्री सेेडूराम जी,  महामंत्री धारा  सिंह जी राजावत , आदी मोजूद रहे , रक्तदान शिविर के संयोजक सुरेन्द्र गोतम , जयपाल कसाना, पवन शर्मा, एंव सह संयोजक सतीश शर्मा रामप्रसाद मीना , सोरभ शर्मा ने सभी  मुख्य अतिथीओ को दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया अन्त मे सभी अतिथीयों को स्म्रती चिन्ह भेट करके अभिवादन किया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago