जावेद अंसारी
वाराणसी, 19 जनवरी, ठेला पटरी संघ के सचिव और ब्यापारी नेता प्रमोद निगम की हत्या के विरोध में आज इंगलिसयालाईन स्थित जवाहर लाल नेहरू मार्केट में ब्यापारी तथा आक्रोशित क्षेत्रीय नागरिकों ने धरना प्रदर्शन किया. धरने की अध्यक्षता कर रहे छावनी परिषद के पार्षद पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द सिंह ने कहा कि जिस तरीके से गरीबों के मसीहा प्रमोद निगम की निर्मम हत्या की गयी और जिला प्रशासन की गिरफ्त से हत्यारे दूर हैं
इससे लगता है कि प्रशासन हत्यारों को पकड़ने में कोई रूचि नहीं ले रहा है. दो घन्टे के धरने के बाद मौके पर पंहुचे ए0सी0एम0 तृतीय और सी0ओ0 चेतगंज भारी फोर्स को साथ पंहुचे जिन्हें धरनारत लोंगों ने जिलाधिकारी को दस सूत्रीय एक ग्यापन सौंपते हत्यारों को 24 घन्टे में गिरफ्तार न किये जाने तथा शराब की दुकान को तत्काल न हटाने पर पुनः आन्दोलन करने का निर्णय किया।
सभा मे उपस्थिति लोगो ने यह निर्णय लिया कि जब तक जिला प्रशासन हम लोगो का मांग पूरा नही करती तब तक हम लोग अपने नेता स्व०प्रमोद निगम को श्रद्धांजलि नही अर्पित. करेंगे।
(1)गरीबो के मसीहा प्रमोद निगम के हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय।
(2)स्व०निगम के परिवार को मुआवजे के रूप मे पचास हजार रूपया दिया जाय ।
(3)स्व०निगम के परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था की जाय।
(4)स्व०निगम जी का प्रमुख सपना वेंडिंग जोन की स्थापना तत्काल किया जाय।
(5)स्व० प्रमोद निगम की आदमकद मूर्ति जवाहर लाल मार्केट मे लगायी जाय।
(6)जवाहर लाल नेहरू मार्केट में शराब व बीयर की दुकान तत्काल संथाई रुप से बंद कराया जाय।
(7)जवाहर लाल नेहरू मार्केट में तत्काल. दो पुलिस कर्मी की फोकट ड्यूटी लगाई जाय।
(8)जवाहर लाल नेहरू मार्केट में पर्याप्त स्ट्रीट लाईट लगवाया जाय।
(9)जवाहर लाल नेहरू मार्केट में तत्काल प्रमुख स्थानों पर सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाया जाय।
(10)जवाहर लाल नेहरू मार्केट में शराब बीयर के पीने व पिलाने वालों पर कडी कार्यवाही किया जाय ।
धरने मे मुख्य रुपसे शैलेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, हरीश मिश्रा,राजपति यादव,अनिल सोनकर,शीतला प्रसाद निगम,हजारीप्रसाद, राकेश त्रिपाठी, नखडु सोनकर, सुरेन्द्र तिवारी, रोशन अग्रहरी, मनोहर गुप्ता, कृष्णा सिंह, राम बाबू गुप्ता, सुनिल कुमार पिन्टू, पूजा उपाध्याय, मोमिना,मुन्नी देबी,तारा दवाई,भागीरथी,संजय सोनकर सहित सैकडों लोग उपस्थिति थे।