(बलिया)- रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कैली पाली गाँव बुधवार की दोपहर में छत पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई सूचना पर पहुंची रसड़ा थाना कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया यह घटना उस समय हुआ कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अजीजपुर खड़सडा गाँव निवासी कुन्ती देवी पत्नी रामजीत गिरी रसड़ा कोतवाली में तहरीर दे कर आरोप लगाया है कि मेरे पुत्र को मार कर फेंक दिया गया है
मेरा पुत्र धूपेंद्र गिरी (20) वर्ष मंगलवार की देर रात घर से खाना खाने के बाद बगल में गमी का नाच देखने चला गया उसके बाद वह रात को घर लौट कर नहीं आया तब सुबह घर वालो को बुधवार के दोपहर गांव के लोगों ने बताया कि बगल के गांव के कैली पाली गांव निवासी बंशीधर शर्मा के घर के छत पर एक युवक का शव मिला है जब कुन्ती जाकर देखी तो मेरा पुत्र धूपेंद्र की है मुझे शक है कि मेरे पुत्र की हत्या कर शव को छिपाया गया है युवक के पाकिट से प्रेम पत्र मिला है पीड़िता ने रसड़ा कोतवाली में नाम जद तहरीर दे दिया पीड़िता के धूपेद्र गिरी एकलौता पुत्र उनकी तीन पुत्री पिता ईट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता है पुलिस जांच के आधार पर छानबीन शुरु कर दिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घर के मालिक ने लड़के पवन कुमार शर्मा ने छत पर मिला था वह रसड़ा कोतवाली में तहरीर दिया है कि मेरी भांजी आज बुधवार को दोपहर में छत पर गई तो देखी थी एक युवक करेंट की जद में आने से गिरा हुआ है उसी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया दूसरी तरफ से भी चर्चा है कि यह हत्या प्रेम प्रचग का है क्षेत्राधिकारी श्रीराम ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मालूम पड़ेगा की हत्या की गई है की करंट लगा हुआ है।