Categories: Crime

ग्राउण्ड पोज़िशनिग सिस्टम से लैस होंगे उड़नदस्ता दल के वाहनः एडीएम

नूर आलम वारसी
बहराइच : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से गठित फ्लाईंग स्क्वायड दल के साथ आयोजित बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने दल के सदस्यों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में सघन जाॅच अभियान प्रारम्भ कर दें। सभी दलों को निर्देश दिया गया है कि जो भी कार्यवाही करें उसकी वीडियोंग्राफी अनिवार्य रूप से करायें तथा तत्सम्बन्धी सूचना सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर्स को अवश्य दें।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए गठित की गयी फ्लाईंग स्क्वायड (एफ.एस.) टीम के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर उपलब्ध करा दें, ताकि क्षेत्र की कोई भी सूचना आसानी से उपलब्ध हो सके। एफ.एस. टीम का यह भी उत्तरदायित्व होगा कि वह क्षेत्र से प्राप्त होने वाली फीड बैक रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करायेंगे।
शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफ.एस. टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि वह क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं और उनके द्वारा किये गये कार्य धरातल पर दिखाई दें। एफ.एस. टीमों को भोर में और देर रात में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी। श्री सिंह ने एस.डी.एम. और सी.ओ. को निर्देश दिया कि एफ.एस. टीमों का बेहतर ढंग से नेतृत्व करें और उन्हें हर स्तर पर मार्गदर्शन देते रहें और टीमों की गतिविधियों पर नज़र रखें। एफ.एस. टीम की रोज़ की कार्यगुज़ारियों की सूचना भी अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाय। एफ.एस. टीमों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा लेकिन इसके लिए उन्हें आउटपुट देना होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में एफ.एस. टीमें पूरी तरह भ्रमणशील रह सकें इसके लिए सभी एफ.एस. दलों को ग्राउण्ड पोज़िशनिंग सिस्टम से लैस वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है। वाहनों के जीपीएस सुविधा से लैस होने के कारण किसी भी समय एफ.एस. टीम की लोकेशन भी ट्रेस आउट की जा सकेगी। एफ.एस. टीमों को इस बात की सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करें, कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य कराएं। जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों विशेषकर भारत नेपाल सीमा पर विशेष चैकसी बरतने के निर्देश दिये गये।
सभी एफ.एस. टीमों को निर्देश दिया गया कि अनाधिकृत चुनाव प्रचार से सम्बन्धित सामग्री यथा झंडा, बैनर, पोस्टर, स्टीकर ले जा रहे वाहनों की सघन तलाशी लें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि निर्वाचन क्षेत्र में झण्डा, पोस्टर व बैनर लगे वाहनों का उपयोग न हो। एफ.एस. टीमों से यह भी अपेक्षा की गयी कि क्षेत्र में भोज्य पार्टियों के आयोजन की सूचना प्राप्त होने पर उसके सम्बन्ध में पूरी पड़ताल अवश्य करें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नागेन्द्र कुमार, नानपारा के एसपी शुक्ल, कैसरगंज के अमिताभ यादव, महसी के गौरांग राठी आईएएस, पयागपुर के गुलाम सरवर, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कुॅवर वीरेन्द्र कुमार मौर्य, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पंकज कुमार व राम नरायन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसी तिवारी सहित फ्लाईग स्क्वायड दल के सदस्य व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago