अनंत कुशवाहा
बसखारी, अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 233 आजमगढ़ लुंबनी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से प्रभावित किसानों की मुआवजा बढ़ाए जाने आदि समस्याओं को लेकर शुकुल बाजार के निकट अहिरूपुर में चल रहा धरना गुरूवार को सातवे दिन भी जारी रहा। तो वहीं कार्यदाई संस्था के सामने प्रभावित किसानों को लेकर अश्वनी कुमार वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के समर्थन से चल रहा धरना 32वे दिन भी जारी रहा।
शुकुल बाजार बाईपास के पास आहिरु पुर धरना स्थल पर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से प्रभावित किसानों ने एक पंचायत कर प्रशासन के द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार की निंदा करते हुए संगठन के नेताओं व प्रभावित किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस लेने, फोन द्वारा यूनियन के जिलाध्यक्ष को मिली धमकी व कार्यदाई संस्था के कर्मियों के द्वारा किसानों के काम रोके जाने के दौरान गाड़ी चढ़ाने व धरना समाप्त करने आदि धमकियों को लेकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।बैंठक की अध्यक्षता कर रहे निजामुद्दीन ने बताया कि जिला प्रशासन किसानों की धैर्य की परीक्षा ना लें। अगर यूनियन के जिला अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें मे फसाने की कोशिश प्रशासन के द्वारा की गई तो यूनियन के साथ-साथ प्रभावित किसान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा उर्फ लल्लू की सहमति से निर्णय लिया गया कि यदि 48 घंटे के अंदर किसानों की समस्याओं का समाधान, किसानों व यूनियन नेताओं के ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस व उचित मुआवजे की मांगों का निस्तारण नहीं दिया गया तो 7 जनवरी को 11रू00 बजे यूनियन प्रभावित किसानों की महा पंचायत कर समस्या कर निस्तारण न होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का काम करेगा। धरना स्थल पर हुई बैठक में किसान नेता श्री रामवर्मा,जीसान हैदर, दीपक तिवारी सौरभ पटेल (निक्कू ,)नबी आलम, भागीरथी प्रजापति ,अनिल प्रजापति, राममिलन यादव, प्रदीप वर्मा, विकास प्रजापति, सीताराम यादव, रामजन्म यादव, राम जन्म वर्मा,अब्दुल अजीज आदि प्रभावित किसान उपस्थित रहे। तो वही भोजपुरी कार्यदाई संस्था के सामने कांग्रेस के सहयोग से चल रहे धरने में वृहस्पति वार को कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछावी व छात्र नेता अश्वनी कुमार वर्मा ने मुआवजा बढ़ाए जाने को लेकर विरोध प्रर्दशन किया है।