मऊ : 353 मधुबन विधान सभा से भरत भैया को भाजपा से टिकट न मिलने से जनता एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं में भरी आक्रोश है लगभग 20 दिन बाद भरत भैया को अपने बिच पाकर जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस बीच भरत भैया की अगली रणनीत जानने की कोशिश की गयी तो उन्होंने दो दिन बाद बोलने की बात कह कर आगे बढ़ गये।लेकिन ये जरूर है कि पार्टी हाई कमान के निर्णय से जनता व पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता सन्तुष्ट नही है शनिवार को बेलौली चट्टी पर एक जन सैलाब देखने को मिला जब भारत भैया नाम से मशहूर इस समाजसेवक ने लखनऊ से आने के बाद सुबह घर के बाहर आकर जनसंपर्क किया.
टिकट न मिलने से कार्यकर्ता भी नाराज रहे और विधान सभा के जनता में भरत भैया को टिकट ना मिलने से लोग दुःख की बात कर रहे है वही यह भी लोग कह रहे थे कि भरत भैया आप निर्दल लड़ो हम सब आपको छोड़ कर किसी पार्टी को वोट नहीं देंगे नहीं तो इस्तीफा दिया जायेगा हम लोग आपको ही वोट देंगे नहीं तो किसी पार्टी को नहीं ।। करीबन 1000 की संख्या में लोगो से हाथ मिलाये व् गले मिले। इस मौके पर नन्दू जी, बीजेपी यादव, डा. रामाशंकर ,रामानन्द ,राजेश मौर्या,आनन्द ,अरुण यादव, राजेश राजभर,मनोज गुप्ता, आदि कार्यकर्त्ता थे।