अंजनी राय
बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया राम प्रताप सिंह के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर आदर्श अचार संहिता में चलाये जा रहे अभियान में गडवार पुलिस ने एक ट्रक का पीछा कर 712 पेटी अवैध गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब बरामद पकङा जिसकी कीमत लगभग 44 लाख रुपये आंकी गई है।
बताते चलें कि मुखबीर की सूचना मिली कि एक ट्रक अवैध शराब बाहर के प्रदेश से आयात किया जा रहा है, जो एचपी 32 बी 1724 टाटा 1109 से मंगायी जा रही है, जिसे संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष गडवार अतुल राय अपने हमराहियों के साथ रात्रि 1.00 बजे कुरेजी से नरांव जाने वाले रोड पर छिपकर बैठ गये कुछ देर बाद एक ट्रक गाडी की लाईट को देखकर रोड पर आकर रोकने का प्रयास किये लेकिन पुलिस को देखकर गाडी लेकर भागने लगे जिसका पीछा थानाध्यक्ष गड़वार ने अपने फोर्स व युपी-100 की गाडी 3047 के साथ किया गया। काफी फोर्स को पीछे देखकर नरांव गांव मन्दिर के पास गाडी खडी करके तस्कर फरार हो गये गाडी को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी तो उसमें 420 पेटी 180 मिली की बोतल व 310 पेटी 750 मिली की बोतल बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 44 लाख रुपये आंकी गई है। इस सम्बन्ध में थाना गङवार में मु0अ0सं0 37/17 धारा 60, 64 ए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा गाडी को मु0अ0सं0 38/17 धारा 207 मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने शराब तस्करों की गिरफ्तार हेतु प्रयास शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा बरामद करने वाली टीम को रु0 2500/- ईनाम की घोषणा की गयी।