Categories: Crime

यशपाल सिंह के साथ आजमगढ़ की प्रमुख खबरें

आजमगढ़ में साइकिल सवार छात्रा की ट्रक की चपेट में आकर मौत, आरोपी वाहन छोड़ फरार।
आज़मगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाज़ार के पास गुरूवार को सुबह घर से विद्यालय पढ़ने जा रही कक्षा 9 की छात्रा 15 वर्षीया ज्योति पुत्री बलिराम निवासिनी बेलदार को सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने चपेट में ले लिया। आरोपी चालक वाहन छोड़ आनन फानन में भाग खड़ा हुआ। उधर गंभीर रूप से घायल छात्रा को जबतक ग्रामीण अस्पताल ले जाते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी लेकिन पुलिस ने समझा बुझा कर शांत किया और शव को कब्जे में ले लिया। मृत छात्रा चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। पिटा मजदूरी कर जिविकोपार्जन करता है।
विधानपरिषद खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए माइक्रो ऑब्ज़र्वर तैनात, प्रशिक्षण।

आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन-2017 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को माइक्रो आब्जर्बर के रूप में तैनात किया गया है। जिसमें राम यादव मो0नं0- 9415207989, प्रदीप कुमार सिंह मो0नं0- 9415271763, श्याम सुन्दर डालमिया मो0नं0 – 9415207791, कमलेश कुमार यादव मो0नं0- 9415208647, शैलेन्द्र वर्मा मो0नं0- 8004602691, राम प्रताप सिंह मो0नं0- 9336381640, शीशिर कुमार सिंह परिहार मो0नं0- 9415207504, राजेश कुमार त्रिपाठी मो0नं0- 9415363723, प्रमोद कुमार पाण्डेय मो0नं0- 9452271910, तेज बहादुर यादव मो0नं0- 9451828964, जितेन्द्र कुमार मो0नं0- 9005606665, रवि शंकर मो0नं0- 8601067749, सोनू कुमार प्रभाकर मो0नं0- 8896459048, उमेश नारायण भारती मो0नं0- 9839124716, आलोक कुमार शर्मा मो0नं0- 9454613654, राम लखन यादव मो0नं0- 9415271753, ओंकार पाण्डेय मो0नं0- 9415208632, अशोक कुमार राय मो0नं0- 9415654557, बाल गोविन्द यादव मो0नं0- 9450827176, कृष्ण कुमार चौरसिया मो0नं0- 9450115450, अरविन्द पाठक मो0नं0- 9450821734, प्रवीण कुमार सिंह मो0नं0-9415577750, सूर्य कान्त प्रताप सिंह मो0नं0- 9956466310, सुरेन्द्र गौतम मो0नं0- 9454090383, अशोक कुमार श्रीवास्तव मो0नं0- 9450224652, वैभव कुमार प्रजापति मो0नं0- 9450467290, अभिजीत मिश्रा मो0नं0- 8574486198, प्रेम प्रकाश सिंह मो0नं0- 9452179040, विवेक कुमार बरनवाल मो0नं0- 8005171286, राज कुमार सिंह मो0नं0- 9208683590, अंकुर सिंह मो0नं0- 9956645129, विनित गौतम मो0नं0- 8795837875, सुबाष कुमार मो0नं0- 8423360402, इन्द्रराज यादव मो0नं0- 8795837669, शिवशंकर प्रसाद मो0नं0- 9451156390, जिलेदार मो0नं0- 8795837692, कप्तान राम मो0नं0- 9532627739, आशीष कुमार मिश्र मो0नं0- 9889495535, गणेश हनमन्त राजगुरू मो0नं0- 9918501701, राहुल राज राजन मो0नं0- 7084817040, लालचन्द मो0नं0- 9451152433, दिवाकर धाइगद मांझी मो0नं0- 9918501893, अजय कान्त।

विधानपरिषद खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात, प्रशिक्षण 22 जनवरी को।

आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन-2017 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। जिसमें अशोक कुमार मो0नं0-7839454298, गुरूदेव मौर्या मो0नं0-9450753147, राजेश सिंह मो0नं0- 9454456918, रामदरश मौर्या मो0नं0-7235003438, सुनील कुमार गुप्ता मो0नं0-9454456942, देवेश कुमार मिश्र मो0नं0-9984144968, अनिल कुमार सिंह मो0नं0-9415637288, राम सिंह मो0नं0-9454465621, लोकेश श्रीवास्तव मो0नं0-8896618015, राम सेवक मो0नं0- 8756627080, जगदीश प्रसाद मो0नं0- 9839831080, परमहंस मौर्या मो0नं0- 7376956264, धर्मेन्द्र कुमार मो0नं0- 8930843520, मदन मोहन गुप्ता मो0नं0- 9919199011, विनोद कुमार चौधरी मो0नं0- 9450653630, कन्हैया यादव मो0नं0- 7705008442, धर्मेन्द्र कुमार मो0नं0- 9450088714, राकेश कुमार मो0नं0- 7881122593, सुनील भारती मो0नं0- 9454917643, परमहंस सिंह यादव मो0नं0- 7376319494, प्रेम चन्द प्रजापति मो0नं0-8004585662, गुलाम रब्बानी मो0नं0- 7235003417, नरेन्द्र बहादुर सिंह मो0नं0- 9415835631, रामाशीष कुशवाहा मो0नं0- 9454567774, श्याम प्रकाश चौधरी मो0नं0- 9454465594, महेश चन्द्र मो0नं0- 7235003446, ललित कुमार श्रीवास्तव मो0नं0- 9415049721, बाबूलाल मो0नं0- 9415359508, विष्णु प्रताप सिंह मो0नं0- 7235003410, मंगला प्रसाद मो0नं0- 9648660120, राम नरायन मो0नं0- 9415782711, बृज नारायण सिंह मो0नं0- 9919233131 को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण दिनांक 22 जनवरी 2017 को प्रातः 11.00 बजे से मण्डलायुक्त सभाकक्ष (सिधारी) में सम्पन्न होगा। जिसमें समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति अनिवार्य है।
खादी ग्रामोद्योग के कैलेण्डर डायरी में गांधी की फोटो हटाने का विरोध, माँगा मंत्री का इस्तीफा।
आजमगढ़। छात्र सेना के तत्वावधान में एक बैठक कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता चन्द्र विजय यादव व संचालन अश्वनी राजभर ने किया। बैठक में छात्र सेना ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा नेता अनिल विज के बयान की निंदा किया जिसमे भाजपा नेता ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंंडर व डायरी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह पीएम की तस्वीर छापने का समर्थन किया और पीएम मोदी गांधी से ज्यादा बड़ा ब्रांड बताया था, रूपये पर गांधी की तस्वीर छपने से रूपये की कीमत घट गयी है। अभी गांधी कलेंडर से हटे है, नोट से भी हट जायेंगे जैसी ओछी टिप्पणी की गयी थी। बयान की भर्त्सना करते हुए छात्रसेना प्रमुख राजनरायन यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता का अपमान हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज गांधीवाद खतरे में है, जिसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। श्री यादव ने बताया कि आज समूचा विश्व गांधी के सिद्धांतों का अनुसरण कर रहा है, ऐसे में उनके ही देश में उनका अपमान किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यही नहीं, गांधी जी के हत्यारे को देश में पूजा जाना कलंक जैसा है। छात्र सेना ने मांग किया कि खादी ग्रामोद्योग के कैलेडर पर पुनः महात्मा गांधी जी का चित्र लगाया जाये, हरियाणा के मंत्री को बर्खास्त किया जाये, भारत में आमेजन साइट पर प्रतिबंध लगाया जाये क्योंकि इसके द्वारा चप्पल पर गांधी जी की तस्वीर छापी गयी थी एवं सोशल मीडिया साइटों पर भी गांधी जी के ऊपर भद्दी टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्यवाही शामिल है। इस अवसर पर अश्वनी राजभर, चंद्रविजय यादव, आशीष श्रीवास्तव, मनोज, विशाल राजभर, लक्ष्मीकांत, राजाराम, आदि छात्र सेना के सदस्य मौजूद रहे।

अंगद यादव बने मण्डल अध्यक्ष, शम्स तबरेज जिलाध्यक्ष, वीर बहादुर पूर्वांचल छात्र।

आज़मगढ़ : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल छात्र संगठन की बैठक गुरुवार को ऐलवल क्षेत्र में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मिर्ज़ा शाने आलम बेग ने बताया कि श्री दुर्गाजी पीजी कालेज चण्डेश्वर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंगद यादव को मंडल अध्यक्ष व शिब्ली नेशनल कालेज के पूर्व कला संकाय अध्यक्ष मोहम्मद फरहान मंदे को मण्डल प्रभारी मनोनीत किया गया। वहीँ शिब्ली नॅशनल कालेज के वरिष्ठ छात्रनेता शम्स तबरेज को संगठन का जिलाध्यक्ष व डीएवी पीजी कालेज के पूर्व छ्त्र्संघ अध्यक्ष दुर्गेश यादव को जिला महासचिव मनोनीत किया गया।
मास्टर ट्रेनर्स को दूसरे चरण का प्रशिक्षण, महीने के अंत में पोलिंग पार्टी को मिलेगी ट्रेनिंग।

आज़मगढ़ : विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ। मंडलायुक्त कार्यालय स्थित सभागार में शुरू दो दिवसीय प्रशिक्षण में अफसरों को बताया गया कि किस प्रकार पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित किया जाना है। प्रोजेक्टर के माध्यम से सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया समझायी गयी। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्व दिशा निर्देशों की जानकारी भी दी गयी। सीडीओ महेंद्र वर्मा ने बताया कि 19 व 20 जनवरी को मास्टर्स ट्रेनर के प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी। इसी महीने के अंत में पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण भी प्रारम्भ हो जाएगा।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago