Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

स्टेडियम में चयन ट्रायल्स कल से

संवाददाता। अंबेडकरनगर
एकलव्य स्टेडियम में खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर विभिन्न खेलो का चयन ट्रायल्स होने जा रहा है। ट्रायल्स में आने वाले प्रतियोगी को अपने साथ अपना प्रमाण पत्र भी लाना आवश्यक होगा। ट्रायल्स 13 जनवरी से शुरू होगा। जिला स्तर, मंडल स्तर व राज्य स्तर पर ट्रायल्स किया जायेगा।

जिला क्रीडा अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि जूडो सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग का चयन ट्रायल्स 13 जनवरी को सुबह से शुरू होगा। मंडल स्तर पर 16 जनवरी को व राज्य स्तर पर 20 से 22 जनवरी को होगा। फुटबाल जूनियर बालक वर्ग का चयन ट्रायल्स भी 13 जनवरी को होगा। मंडल स्तर पर 16 जनवरी को व राज्य स्तर पर 22 से 29 जनवरी के बीच होगा। चयन ट्रायल्स में आने वाले प्रतियोगियो को अलग से कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा। उन्हे स्वयं के खर्चे से आना जाना होगा। उन्होने बताया कि फुटबाल जूनियर बालक वर्ग में वे खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनका जन्म एक जनवरी से 1999 से 31 दिसम्बर 2002 के मध्य हुआ हो। चयन ट्रायल्स में आने वाले खिलाड़ियो को आयु प्रमाण पत्र के साथ-साथ पात्रता प्रमाण पत्र भी लाना होगा। मंडल स्तर पर चयन ट्रायल्स डा0 भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर, फैजाबाद में भाग लेने जाना होगा।

विषपान से बिगडी दो की हालत

संवाददाता। अंबेडकरनगर
जहरीला पदार्थ खाने से दो की हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत मीरानपुर निवासी रमाशंकर (55) पुत्र विश्वनाथ सोनकर बुधवार की सुबह अपने घर पर पारिवारिक कलह के चलते कीट नाशक पदार्थ खा लेने से हालत गंभीर हो गयी। गंभीरावस्था में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। वहीं दूसरी घटना में सम्मनपुर थानान्तर्गत दरवेशपुर रामपुर निवासी आज्ञाराम (27) पुत्र विरोगी यादव मंगलवार की देर शाम अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में तीन जख्मी

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानो पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल गये स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार टाण्डा थानान्तर्गत नया पुरवां निवासी सिराज अहमद (23) पुत्र अंसार मंगलवार की देर शाम मोटर साइकिल से अपने घर को लौटते समय घर के निकट मोड़ पर अचानक सामने आये युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना मंे अहिरौली थानान्तर्गत चमुर्खा निवासी इन्द्रदेव (35) पुत्र रामजियावन मंगलवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से घर के निकट बाजार मंे जाते समय विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना मे टाण्डा थानान्तर्गत सूरापुर निवासी उर्मिला (45) पुत्र भूखल मंगलवार की देर शाम कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

नुक्कड नाटक कर लोगों को किया वाहन चालन के प्रति जागरूक

एआरटीओ दफ्तर और रोडबेज परिसर में गोण्डा के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

संवाददाता। अंबेडकरनगर
28वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में उपसंभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में मंथन कल्चरल सोसायटी गोण्डा की टीम ने नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। उपसंभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय परिसर के अलावा रोडबेज परिसर में किये गये नुक्कड नाटक के जरिए कलाकरों ने होने वाले सडक दुर्घटना के कारणों और उसके बचाव के तरीकों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

नाटक टीम के निदेशक दीपक श्रीवास्तव ने जोरदार किरदार निभाकर लोगों को यातायात नियमो, दुर्घटना के प्रमुख आधार नशा, नींद और तेज रफ्तार के बारे मंे नाटकीय ढंग से जागरूक किया। नाटक टीम में प्रमुख रूप से शिवकुमार तिवारी, कमलेश, सोनू, संदीप, कार्तिकेय शामिल रहे। इसके अलावां रोडवेज परिसर में भी मंथन कल्चरल सोसायटी गोण्डा की टीम ने नाटक नुक्कड़ के माध्यम से वहां मौजूद सैकड़ो लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ नाटक के उपरांत दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात नियमो का पालन करने से दुर्घटनाओ की संभावनाएं कम हो जाती है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। सुरक्षित स्थान मिलने पर ही ओवरटेक करना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करना चाहिए और निर्धारित सीट क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाना चाहिए। इस दौरान राजन मिश्रा, विनय पांडेय, प्रवेश, सुरेश, राकेश, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

नशेडी ने मचाया ताण्डव

अम्बेडकरनगर। नशे में धुत एक युवक ने उपसंभागीय परिवहन कार्यालय मंे अफरा-तफरा मचा दी। कार्यालय के अंदर रखे फाइलो को इधर-उधर फेंकने लगा। जब इसका विरोध कार्यालय के कर्मचारियों ने किया तो उन्हे गाली गलौज देने लगा। कर्मचारियों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। पूछताछ के बाद नशे में धुत युवक ने अपना नाम राजेश यादव बताया। पुलिस ने राजेश यादव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

नागरिक कल्याण समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सात दिन तक धरना देने के बाद नागरिक कल्याण समिति ने शुरू किया इंगित करो अभियान
संवाददाता। अंबेडकरनगर
बीते सात दिनों तक धरना देने के बाद भारतीय नागरिक कल्याण समिति में आठवे दिन इंगित करो अभियान के तहत राजस्व लेखपालों को शासनादेश के अनुपालन कराते हुए क्षेत्र में निवास सुनिश्चित कराने एवं सरकारी जमीनो की सुरक्षा/निगरानी की जिम्मेदारी व जवाब देही तय किये जाने के संबंध में समिति के जिलाध्यक्ष ब्रह्म कुमार त्रिमूर्ति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होने बताया कि जनहित को लेकर चलाये जा रहे इंगित करो अभियान के क्रम में लेखपालों को क्षेत्र में निवास करने का शासनादेश सरकार द्वारा जारी किया गया है और समस्त लेखपालों को क्षेत्र निवास भत्ता के साथ साइकिल भत्ता भी भुगतान किया जा रहा है। जिले में लेखपाल क्षेत्र निवास भत्ता व अन्य भत्ता प्राप्त कर रहे है किन्तु क्षेत्र में निवास नहीं करते है। लेखपालों के क्षेत्र निवास संबंधी शासनादेश का जिले में अनुपालन नहीं हो पा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में जहां सरकारी जमीनो तालाब चारागाह, खलिहान, चकमार्ग, नाली सहित अन्य किस्म की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हो रहे है। गांवो में जमीनी विवाद बढ़ रहे है जिससे अशांति पैदा हो रही है और कानून व्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। जनता दर्शनो, तहसील दिवसो आदि में आने वाली शिकायतो को अध्ययन करे तो सर्वाधिक मामले राजस्व से संबंधित ही है। ऐसे राजस्व संबंधी मामलो को राजस्व लेखपालों द्वारा क्षेत्र में ही आसानी से निपटाया जा सकता है। उन्होने लेखपालों के क्षेत्र निवास संबंधी शासनादेश का कड़ाई से अनुपालन कराकर मनमानी पर रोक लगाने के साथ सरकारी जमीनों की सुरक्षा तथा क्षेत्र वासियों की समस्याओं का ग्राम स्तर पर निराकरण करने संबंधी जिम्मेदारी व जवाब देही तय किया जाये तथा जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारो को तत्काल प्रभाव से आवश्यक निर्देश जारी किये जाने की मांग की है।

शिकायत के बावजूद नहीं हट रहा कब्जा

संवाददाता। आलापुर, अंबेडकरनगर
ग्राम पंचायत की भूमि पर शिकायत के बावजूद दबंगों द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा सकता है जिसके चलते ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्राम वासियों में खासा रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम पंचायत की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटवाए जाने की मांग किया है। बता दें कि आलापुर तहसील क्षेत्र के महेशपुर मंडप ग्रामसभा के प्रधान चंद्रप्रकाश उर्फ मदन निषाद ने बीते दिनों एसडीएम आलापुर को शिकायती पत्र सौंपकर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव चक मंडप में बंजर खाते की भूमि गाटा संख्या 10 रकबा 16 बिसवा पर अवैध रूप से गांव के डा0 धीरेंद्र कुमार पुत्र राम बुझारत आदि पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था शिकायत के उपरांत अभी तक मामले में कोई कार्यवाही न होने से ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। बुधवार को ग्राम प्रधान चंद प्रकाश उर्फ मदन निषाद नें मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र प्रेषित कर अवैध कब्जे को हटवाए जाने की मांग किया है।

शार्ट सर्किट से जला आशियाना, बेघर हुआ परिवार

संवाददाता। अंबेडकरनगर
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक दलित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हो गया है। दिन में छप्पर पर तार गिरने से लगी आग से अढ़नपुर के दलित निरहू की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गयी और साथ-साथ दो शूअर भी जलकर मर गये। घटना की सूचना देने के लिए बिजली विभाग के कई कर्मचारियों और विद्युत उपकेन्द्र भीटी में बिजली आपूर्ति राकेने के लिए फोन किये गये लेकिन फोन नहीं उठा यदि तुरंत फोन उठाकर बिजली काट दी गयी होती तो शायद इतना नुकसान नहीं होता। अपनी जान को खतरे में डालकर शम्भू निषाद गाय के खूटे से रस्सी काटकर गाय को बचाया, तो जलती आग से गैस सिलेण्डर निकाल कर एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया, हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाकर निरहू के पुत्र के मकान को जलने से बच लिया, लेकिन निरहू का सारा सामान, कपड़ा, बिस्तर, राशन तथा पूरी गृहस्थी में काम आने वाली प्रत्येक सामान जलकर राख हो गया। मौके पर एसआई विजय कुमार, तहसीलदार भीटी सुदामा वर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू सिंह आदि पहुंचकर ढाढस बधाया।

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र जैतपुर में मतदाताओं को निष्पक्ष व निर्भीक मतदान हेतु पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च थानो से शुरू होकर नेवादा, रामगढ़, बंदीपुर, चैनपुर, मंुडेहरा, कटका, सेमरा, दुलहूपुर, रफीगंज, ब्रम्हधान, किशुनपुर, कविरहा, अम्बरपुर होते हुए थाने पर समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी जलालपुर वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय सहित सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल रहे।

रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक

संवाददाता। जलालपुर, अंबेडकरनगर
विभिन्न महाविद्यालय की छात्राओं ने तहसील व ब्लाक परिसर में रंगोली व स्लोगन बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागृत किया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उपजिलाधिकारी विवेक मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का महत्वपूर्ण स्थान है। शतप्रतिशत मतदान से ही मजबूत सरकार का निर्माण सम्भव है। विवेक मिश्र ने कहा कि मतदाताओं को मतदान में अपना पवित्र कर्तव्य समझकर भाग लेना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि देश का युवा वर्ग ही महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए मतदाता जागरूकता का कार्य कर सकते है। उन्हे चाहिए कि गांव-गांव में मतदाता जागरूकता का कार्य करें जिससे शतप्रतिशत लोग मतदान में भाग लें। मतदान से ही लोकतंत्र की जड़े मजबूत होती है। इस कार्यक्रम में सुभाष राष्ट्रीय इंटर कालेज सैदही, ठाकुरदीन पाठक स्मृति महाविद्यालय सैदही, सरदार पटेल पीजी कालेज बड़ागांव की छात्रा अंजली, आंचल, अनुपम, ऋतिका, इन्द्रकला, कमलेश, सविता, अनुकृति, सुधा, नीतू, रंजना तथा बड़ागांव की अंशिका, पूजा, निष्ठा, ज्योति, दीपा व अंजली आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षक इन्द्रनाथ मिश्र, आलोक त्रिपाठी, उमेश शुक्ला, हनुमान प्रसाद मिश्र, पवन कुमार यादव, बड़ागांव के प्रबंधक अनीन्द्र वर्मा, जवाहर लाल यादव, संजय गुप्ता, सुभाष यादव, सरस्वती वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

दिन में धूप के बावजूद भी बरकरार है गलन

संवाददाता। अंबेडकरनगर
चटख धूप से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं धूप के बावजूद गलन बरकरार है। मंगलवार की शाम को आसमान में बादल छा जाने से मौसम के खराब होने की संभावना जतायी जा रही थी लेकिन सुबह हुई तेज धूप ने इस पर पानी फेर दिया। धूप होने के बावजूद ठंड में कोई कमी नहीं रही। सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को बरकरार रखी। दिनभर लोग धूप में बैठने के बावजूद ठंड से कापते दिखे। गलन के कारण लोग घर से बाहर निकलने में भी कतराते रहे। वहीं दूसरी तरफ बढ़ती ठंड से कोल्ड डायरियां व अन्य बीमारियां तेजी से फैलने लगी है। इसके साथ ही हार्टअटैक की बीमारी भी तेजी से बढ़ने लगी है। जिला प्रशासन ने स्कूलों में कक्षा आठ तक के छात्रो के लिए बुधवार तक अवकाश घोषित कर रखा है जिसके कारण गुरूवार को स्कूल खुलेंगे। हाड़ कपाऊ ठंड में छात्रो के स्कूल जाने से उन्हे ठंड लगने की संभावना है। कड़कड़ाती ठंड में भी कहीं पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है। परिणाम स्वरूप सार्वजनिक स्थानों पर लोग ठंड से कापते देखे जा सकते है।

मकर सक्रांति पर भव्य आयोजन

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। नगर से मकर सक्रांति पर्वाेत्सव पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ब्रम्ह चारिणी मां सरयू के तट पर भगवान शिव के सानिध्य में मकर सक्रांति के पर्व पर मानस पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए गीता ज्योतिष केन्द्र के आचार्य पंडित अजीत द्विवेदी ने बताया है कि आगामी 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे विधि विधान के साथ श्रीराम चरित मानस पाठ का शुभारम्भ होगा जिसकी समाप्ति एवं हवन 14 जनवरी को सांय तीन बजे होगा। महाआरती एवं विशाल भंडारा 14 जनवरी को सांय छः बजे से होगा।

वाहन चेकिंग में नहीं मिली आपत्ति सामाग्री

टाण्डा, अंबेडकरनगर। चुनाव आचार संहिता के मददे नजर प्रशासन ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर वाहन चेकिंग किया। प्रशासन के इस अभियान में कई दर्जन वाहन जद में आये परंतु किसी वाहन में कोई आपत्ति जनक सामग्री नहीं बरामद हुई। चुनाव आचार संहिता के मददे नजर बुधवार को निर्वाचन अधिकारी एसडीएम इन्द्रभूषण वर्मा व क्षेत्राधिकारी टाण्डा कमल सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव, सेक्टर मजिस्टेªट एक साथ सर्किल के थानो में वाहनो की व्यापक चेकिंग हेतु निकले। फैजाबाद मार्ग से आने वाले चार पहिया वाहन, ट्रको आदि की व्यापक चेकिंग किया। वाहनों पर लगी काली पन्नी, असलहो आदि की चेकिंग किया गया। इसके उपरांत अधिकारियों का काफिला टाण्डा अकबरपुर मार्ग स्थित कशमीरियां पुलिस बूथ पर वाहनों की चेकिंग किया। दर्जनों वाहनों की चेकिंग हुई एक वाहन पर लगी काली पन्नी को पुलिस ने उतरवाया। यहां भी चेकिंग में किसी वाहन पर कोई आपत्ति जनक सामग्री नहीं मिला। टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम इन्द्रभूषण वर्मा ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

आजमगढ को हरा कर लखनऊ ने किया ट्राफी पर कब्जा

फाइनल मैच में रन बनाने और रोकने को जूझते रहे खिलाडी
संवाददाता। अंबेडकरनगर
बीएन इंटर कालेज के मैदान में चल रहे स्व0 सीताराम मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को हुआ फाइनल मैच लखनऊ व आजमगढ़ के मध्य खेला गया। टास जीत कर आजमगढ ने पहले बैटिंग की व लखनऊ को निर्धारित 20 ओवर मंे 120 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लखनऊ की टीम केवल पांच विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर गयी। इस प्रकार लखनऊ ने टूर्नामेंट पर अपना कब्जा कर लिया। विजेता टीम को नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा ने ट्राफी प्रदान की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चन्द्रप्रकाश वर्मा मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित मोहन श्रीवास्तव, राकेश सोनकर, शिवकुमार वर्मा, सभाजीत वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, पिन्कू यादव, राजन शुक्ला, सत्यम् यादव, गौरी शंकर सिंह, दयाशंकर पांडेय, शैलू, आनंद वर्मा, संदीप जान, राजीव उपाध्याय, प्रभात श्रीवास्तव, अनुराग उपाध्याय, अकमल कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

किसान मोर्चा का सम्मेलन कल, नेताओं ने बैठक कर बनायी रणनीति

संवाददाता। अंबेडकरनगर
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की एक बैठक जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला की अध्यक्षता मंे जिला कार्यालय पर हुई। बैठक में आगामी 13 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाले किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार किया गया। सम्मेलन में दो हजार किसान भाग लेंगे जिसकी समस्त तैयारी हो चुकी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला महामंत्री रूदल प्रसाद वर्मा, विनोद सिंह, मंडल अध्यक्षगण, रामबहाल वर्मा, अरूण शुक्ल और ज्ञानकुमार मोदनवाल अकबरपुर में, कटेहरी में शीतला प्रसाद यादव, रामबकस सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरजीत मौर्य, राजेश पांडेय और कुलदीप सिंह जलालपुर में आद्या प्रसाद सिंह, सत्यम् श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, मानिक चन्द्र सोनी, उमेश चन्द्र यादव, शशिकांत दूवे, टाण्डा मंे परशुराम वर्मा, डा0 योगेन्द्र मिश्र, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, रमेश गुप्ता, राजेन्द्र निषाद, आलापुर में सुनीत द्विवेदी, गंगा मिश्र, मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल, अरविंद उपाध्याय, कृष्ण भगवान मिश्र सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए है। कार्यक्रम में हर व्यक्ति अपने खेत से एक चुटकी मिट्टी लायंेगे सभी को एक पात में रखकर मिलाया जायेगा। फिर उसी मिट्टी से किसान भाइयों को तिलक लगाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व का उद्बोधन होगा। उक्त जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है।

जालसाजी कर कोटेदार ने ले ली बहाली
कटेहरी के तिवारीपुर गांव का मामला, उच्चाधिकारियों से ग्रामीणों ने की जांच की मांग

संवाददाता। अंबेडकरनगर
गरीब जनता को नियंत्रित मूल्य पर किरोसिन, चीनी एवं अन्य खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने के उस उद्देश्य से गांव गोव खोली गयी सस्ते गल्ले की दुकान पर मनमानी का खेल जारी है। इस दौरान तमाम पात्रों को आवश्यक बस्तुएं प्रदान करने में की जा रही लापरवाही और हीलाहवाली आक्रोश का कारण भी बनती जा रही है। ताजा मामला कटेहरी विकास खण्ड के तिवारीपुर ग्राम पंचायत का है। जहां दुकानदार पर आरोप है कि अनियमितता के दौरान निलम्बित होने के बाद उसने कूूट रचित ढंग से बाहाली ले ली और जनता के साथ फिर वहीं व्यवहार कर रहा है।
उक्त सम्बन्ध में गांव के विपिन तिवारी, विजय कुमार पाल, राम प्रकाश मिश्रा, दलबहादुर, राज बहादुर व कालीचरण आदि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी और जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के कोटेदार देवनारायण द्वारा बरती जा रही अनियमितता सिद्ध होने के बाद 11 नवम्बर को निलम्बित कर दिया गया था और स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन सम्बन्धित कोटेदार ने फर्जी तरीके से गांव के लोगों के नाम से शपथ पत्र बनवा कर न सिर्फ असली तथ्य छिपाया बल्कि अधिकारियों को गुमराह कर बहाली भी ले ली। जिससे ग्रामीणो में आक्रोश है। ऐसे में शिकायतकर्ताओं ने सम्बन्धित कोटेदार द्वारा अपने पक्ष में प्रस्तुत किये गये शपथ पत्र की जांच करने की मांग की है। इस मौके पर शारदा देवी, राम नयन, धनराजी, शांति, जुडावती, लखपति, प्रभावती, कृष्णा देवी, इन्द्रावती, दर्शन, बुलराजी, श्याम कली, विमला, द्रोपदी, बेलासी, सुमित्रा, राजा राम, जियालाल, उसमा, दुर्गावती, मानधाता, फूलनदेवी, अनीता, मनोज कुमार, राजितराम, ओमकार, अमरनाथ, जोखन, मेवालाल, सुग्रीव, रामनाथ, राजितराम, उषा, बाल सुन्दरी, गीता, राम रतन, राम सागर आदि सैकडों लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र दिया गया है।

मदारपुर में सभा कर लालजी ने फूंका चुनावी विगुल
कहा बाप बेटी की लडाई में धराशायी हो गयी सपा

संवाददाता, अम्बेडकरनगर
कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के मदार पुर गांव में विशाल चुनावी जनसभा कर बसपा ने स्थानीय स्तर पर चुनाव का औपचारिक विगुल बजा दिया है। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व कटेहरी से बसपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा बाप बेटे की लड़ाई में धराशायी हो गयी है। पूरे प्रदेश का विकास कार्य ठप्प हो गया है। गुंडे माफिया खुले आम घूम रहे हैं।
भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सभी लोगो को टिकट का लालच देकर पार्टी में शामिल करा रही है और अब यही उसके गले की फास बन गयी है। टिकेट बटवारे के बाद होने वाली अंतर्कलह के डर से ही अभी तक भाजपा अपने प्रत्याशियो का टिकेट घोषित नही कर पा रही है। श्री वर्मा ने कहा कि सपा ,भाजपा,कांग्रेसः ये सभी पार्टियां बसपा से खोप खा रही हैं इस लिए गठबन्धन की राजनीति पर उतर आई है। जनसभा में मुस्लिम वोटरों की बड़ी तादात देख उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की राजनीति की दिशा तय करने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जनसभा में राम शिरोमणि वर्मा, शाहिद अली, सैयद परवेज, नजीब अहमद, नैनून हसन, मोबीन अहमद, अनिरुद्ध वर्मा, साधू वर्मा, आलम सिदिकी, जियालाल राजभर, लालता राजभर, राम अचल गौतम, अरविन्द गौतम, शेर अली, अबू फरा, प्रभात पांडेय, सुनील वर्मा, अशरफ हुसैन अंसारी, लालबहादुर, राम बहोर राव आदि लोग मौजूद रहें।

सपा और भाजपा की चाल से सावधान रहे कार्यकर्ता- लालजी

बसपा के कटेहरी से प्रत्याशी ने भरी हुंकार
संवाददाता। विद्युतनगर, अंबेडकरनगर
बसपा के कटेहरी विधानसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने कहा कि सूबे की सपा सरकार केंद्र की मोदी सरकार भाजपा निष्पक्ष चुनाव करना नहीं चाहती। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को सजग रहना होगा। बसपा के दबे-कुचले कुचले होते हैं। जिनको बूथ तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करेंगे। यहां तक कि कार्यकर्ता बसपा की पूव की की योजनाओं को पाच साल की बताएंगे।
ब्लाक प्रमुख मोती लाल वर्मा के श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद बसपा प्रत्याशी ने श्री वर्मा ने कहा कि 2017 के चुनाव में जनता बसपा को पूर्ण बहुमत देने का काम करेगी। जिसकी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को निभानी होगी। जनता के बीच जाकर बसपा की  किए हुए जन कल्याण योजनाओं काम उजागर करना होगा। कहा कि बसपा की सरकार जाने के बाद बदले की भावना से जेल, मेडिकल कॉलेज, काशीराम आवास टांडा में आवंटित ना करना ,फायर स्टेशन को आवंटित ना करना ,विद्युत सबस्टेशन सेवा गंज के पीडर को टांडा के विधायक सपा के द्वारा उठा ले जाना विरोध करने पर सैकड़ों लोगों को गंभीर धाराओं में पाबंद कर देना बसपा नेताओं का उत्पीड़न करना जनता के बीच जाकर उजागर करने का काम करें ।श्री वर्मा ने कहा कि चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह साफ हो जाएगी अंबेडकर नगर की जनता एक बार फिर पांच सीटों पर पूर्व बसपा प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी ।पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी कटेहरी आनंद वर्मा ने कहा कि सूबे की अखिलेश सरकार जिस तरीके से जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में तेरा होंठों को फर्जी तरीके से निरस्त कर अध्यक्ष पद को अपनाया था। उसी तरीके से कटेहरी विधायक को भी जिताने का काम कर रही है। जिसके लिए अपने चहेते को मंत्री ने थानों पर तैनात कर रखा है। जिसे हटाने का काम आयोग करें ।भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार ने नोट बंदी कर गरीबों को जीते जी मारने का काम किया ।कमल कुमार  उर्फ बिल्लू वर्मा ने कहा कि सूबे की अखिलेश सरकार ने  पांच साल में कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है जो जनता आज देख सके वहीं पूर्व की बसपा झूठे वादे नहीं करती है। पंकज वर्मा ने कहा कि जेल का काम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की तैनाती से लेकर इल्तिफातगंज अकबर पुर मार्ग का चैड़ीकरण करने का काम किया जाएगा। सरकारी बसों को चलाने का काम किया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा को भारी मतों से वोट देकर जिताने की गुजारिश जनता के बीच सर्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने की इस मौके पर प्रमुख रूप से बीडीसी राकेश वर्मा ,नगर पंचायत इल्तिफातगंज अध्यक्ष आजाद अहमद ,राम शिरोमणि वर्मा, घनश्याम वर्मा ,रामजन्म वर्मा, रामपाल वर्मा ,दीपू वर्मा ,मंत्री पुत्र विकास वर्मा, त्रिभुवननाथ, सहित आदि बसपा नेता मौजूद रहे ।इसके उपरांत सभी बसपा नेताओं ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख की श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

सीएचसी के अधीक्षक पर आशाओं ने लगाया उपेक्षा का आरोपसीएमओ को सौपा ज्ञापन कहा महीनों से अधर में लटका है भुगतान

संवाददाता। अंबेडकरनगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर में कार्यरत सैकडों आशाओं और आशा संगिनियांे ने विभागीय कर्मियों के उत्पीडन की शिकायत को लेकर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पहुंच कर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौपा। जिसमें आरोप लगाया कि सीएचसी के अधीक्षक द्वारा आशाओं के साथ उपेक्षात्मक एवं कटुता पूर्ण व्यवहार किया जाता है। जरूरत पडने पर वे उन्हें पहचानने से भी इंकार कर देते है। उनके द्वारा लायी गयी महिला मरीजों को अस्पताल के डाक्टरों द्वारा अपने लाभ के चक्कर में बाहर से जांच और दवा के लिए पर्चे लिखे जाते है जिससे गरीब मरीजों को तमाम दिक्कते हो रही है। आशाओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उक्त सम्बन्ध में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। इस मौके पर यूनियन की अध्यक्ष नीलम सिंह, मंत्री निर्जला, कोषाध्यक्ष सुमित्रा वर्मा के अलावा माधुरी देवी, पुष्पा देवी, मीरा देवी, कृष्णावती, गायत्री, शारदा, किरन देवी, तारा, ममता देवी, प्रर्मिला, नीलम यादव, माधुरी, मधु देवी, नीलम यादव, रूपा मौर्या, कांति वर्मा, निशा, उषा देवी, अनीता वर्मा, शहजादी, सावित्री वर्मा, गीता गुप्ता, संगीता संगिनी, रूपा वर्मा, सुन्दरी, उषा वर्मा, रेखा देवी, शारदा देवी, संगीता, गीता शर्मा, माधुरी, उर्मिला, सुनीता, महराजी, सुषमा, अल्पा, सुमन, प्रतिमा, सुमतन, सन्दीका, मधुबाला, सुजीता, सेजरा, अमरावती, प्रिया अम्बेश, संगीता, गीता वर्मा, बिन्दू वर्मा, गीता वर्मा, रीता वर्मा, शशिकला, अनीता वर्मा, रेखा, उषा, कंचन, नमिता देवी, विद्या, विमला देवी, फूला, सुन्दरी, सुनीता, रेखापाल, दुर्गावती आदि मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

1 hour ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

1 hour ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

22 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago