इमरान सागर/तिलहर,शाहजहाँपुर
विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार सहिंता लागू है जिसके चलते तमाम पाबंदियाँ लागू कर दी गई हैं! नगद रूपये ले जाने की सीमा भी तय की गई है बीबजूद इसके विभिन्न क्षेत्रो से चेकिंग अभियान के तहत लगातार नगदी पकड़े जाने की खबरे मिल रही हैं।
स्थानीय पुलिस की ओर से बिगत कई दिनो की लगातार कोशिश करने के बाद अब तक सफलता हाथ लगती नज़र नही आई! अपनी कोशिशो में लगातार इजाफा रखने वाली कोतवाली पुलिस आखिर अपने अभियान ने शनिवार दोपहर उस समय कामयाब होती नज़र आई जब नेशनल हाइवे पर जा रही कमाण्डर जीप यू.पी.22 टी.0188 को रोक कर तलाशी ली गई! कोतवाली पुलिस टीम को तलाशी के दौरान जीप में बैठे पुनीत से पचास हजार,महेश चन्द्र से उन्नीस हजार और जीप चालक दिनेश से पचपन सौ रूपये बरामद किये! पकड़ी गई नगदी के साथ सभी को कोतवाली लाया गया! नगदी के साथ पकड़े गये उक्त सभी लोग पैसो को अपना अपना बता रहे थे! वहीं चालक दिनेश की बात पर विश्वास करें तो उसका कहना था मैं हार्ट का पेंशेट हूँ और यह पचपन सौ रूपये मैंने अपनी दवाई के लिये रखे थे! अपने ही पैसो पर दूसरे का कब्जा होने के बाद मै दबाई कैसे लाऊंगा समझ नही आ रहा है! चेकिंग अभियान के दौरान हाईवे पर पुलिस टीम के दो जाबांज एस० आई० अरुण कुमार एंव सिपाही बलराम ने उक्त कार्य को अंजाम देकर प्रशंसनीय कार्य किया लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा नगदी पकड़े जाने की सूजना नगर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते कोतवाली गेट पर जनमानस का हूजूम जमा होता नज़र आया।
सूत्रो के अनुसार अचार सहिंता लगी होने से रादनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एंव उनके कार्यकर्ताओं द्वारा नगदी पर रोक तो सही है प्रशासन द्वारा लेकिन क्या आमजन का स्वंय का पैसा बीमारी या अन्य परेशानी में खर्च करने वाले पैसे पर भी रोक लगा कर अंजान कर देना उचित है।