Categories: Crime

एटा में मासूमों की मौत के बाद भी नहीं चेते स्कूल, जागा आरटीओ व ट्रैफिक विभाग, मिली भारी खामी।

यशपाल सिंह
आज़मगढ़ : एटा में हुए सड़क हादसे में स्कूल जा रहे कई मासूमों की मौत हो गयी थी। आजमगढ़ के अफसरों को भी शायद इसी प्रकार के हादसे का इंतज़ार था। तभी तो अब तक स्कूल संचालकों पर मेहरबानी करने वाला आरटीओ महकमा व ट्रैफिक विभाग दोनों हरकत में आ गए। शुक्रवार को अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी। दो दर्ज़न से ज्यादा वाहनों में कमी भी पायी गयी। किसी के पास तो कागज़ भी नहीं मिला। किसी चालक के पास डीएल नहीं मिला। धडाधड़ चालन काटा गया। कई वाहन ऐसे मिले जिनमें बच्चों को भूसे की तरह भरा गया था। कई वाहन तो स्कूल के लिए अधिकृत ही नहीं हैं। हरहाल आरटीओ महकमे के अफसरों ने चेकिंग अभियान चलाया तो कम से कम इसी बहाने अभिभावकों को भी यह सचेत होने का अवसर मिला। क्योंकि ज्यादातर लोग इन स्कूलों व ऑटो बस चालकों के भरोसे अपने नन्हे मुन्नों को छोड़ने के लिए मजबूर होते हैं। बहरहाल मौके पर चेकिंग की रस्म अदायगी कर रहे एआरटीओ आरके सिंह ने बताया शासन के निर्देश पर चेकिंग चल रहे है और 14 वाहनों पर कार्रवाई की गयी।
pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

3 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

3 hours ago