रामपुर में सपा के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह तो जनता तय करेगी उन्हें यह कहने का हक नहीं है उनकी पार्टी में तो ऐसे ऐसे लोग हैं जिनका नाम लेंगे तो शर्म आएगी। आजम ने कहा पहले तो वह अपने अपराध गिने उसके बाद दूसरे को अपराधी कहें उनकी वजह से उत्तर प्रदेश का माहौल यह हुआ था कि सीनियर डॉक्टर को जेल जाना पड़ा था और जेल में भी वह मार दिए गए थे डॉक्टर की लाश नाले में पड़ी थी
यह अपराध हुए थे उनकी सरकार में सदन में उनके लीडर स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो कहकर पार्टी छोड़ी थी उसे भी याद रखें ऐसी हल्की बातें ना करें…मायावती ने कहा प्रदेश में 500 से ज्यादा दंगे हुए हैं इस पर आजम खान ने कहा कि वह बहुत पढ़ी लिखी महिला हैं हम इतने पढ़े लिखे नहीं हैं और इतनी गिनती हमें नहीं आती…आरक्षण पर कहा कि यह तो आरएसएस का एजेंडा है आजम ने कहा कानून बने जो rss चाहे इसमें rss से शिकायत नहीं है क्योंकि वह आरक्षण की बात नहीं करते हैं वह तो संविधान खत्म करने की बात करते हैं जिन्होंने बापू की हत्या का क्रेडिट लिया हो और उनके हत्यारे को हीरो बनाया हो…आरएसएस एक मजबूत राजनीतिक दल है सामाजिक दल का ढोंग है वह जो कह रहे हैं बराबर उसे करके भी तो देखें कि उनके अपने सांसद साथ हैं आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं तो उनकी पहल तो करें….आजम ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर कहा कि कुछ सीटों को लेकर मतभेद हैं बाकी का फैसला तो अखिलेश जी को लेना है।