Categories: Crime

मछली मारने से मना करने पर मार दिया डूबा कर

अल्हागंज/शाहजहांपुर

महेंद्र प्रताप सिंह
अल्हागंज,शाहजहाँपुर:-ब्लाक  क्षेत्र के ग्राम गोरा महुआ गढ़ के निबासी महिपाल सिंह (40) बर्षीय को रामगंगा नदी में डुबोकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिपाल सिंह तकरीबन 3:00 बजे शाम को अपने खेतो को देखने गया था। जहाँ पर ग्राम ठिंगरी निबासी गौरब, नितेश, व अमित  अपने साथियों के साथ मछली पकड़बा रहे थे।
जब महिपाल सिंह ने मछली पकड़ने से उक्त लोगो को मना किया तो
तीनो लोगो ने महिपाल सिंह को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और पीटने के बाद उक्त तीनो व्यक्तियों ने महिपाल सिंह को रामगंगा नदी में धक्का दे दिया जिससे रामगंगा नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई और वो लोग घटना स्थल से फरार हो गए।
आरोपों के अनुसार नदी के दूसरे छोर पर खड़े महिपाल सिंह के भाई राजेंद्र सिंह ने जब इसका बिरोध किया तो राजेंद्र सिंह को उन लोगो ने तमंचा और बांका दिखाते हुए कहा कि अगर अपनी सलामती चाहते हो तो नदी के उस पार ही खड़े रहो वरना तुमको भी जान से हाँथ धोने पड़ेगे। अपने भाई को नदी में डुबाते देख राजेंद्र सिंह बेहोश हो गया.इस बीच किसी ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सुचना दी।
सुचना पर स्थानीय थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुच कर लाश तलाश करवाने का प्रयास किया मगर लाश नहीं मिली इसके उपरांत pac के जवानो ने भी लाश तलाशने का काफी प्रयास किया मगर लाश का कुछ भी पता नहीं चला  राजेंद्र सिंह ने थाने में आकर उक्त तीनों ब्यक्तियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। तहरीर के आधार पर नामज़द तीनो के खिलाफ पुलिस ने हत्या एवं सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है.
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago