Categories: Crime

सैफ के टिकट मिलने से कडा हुआ मुकाबला

फारुख हुसैन पलियाकलाँ-खीरी// बहुप्रतीक्षित कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा पर नजर जमाये पलिया 137 विधानसभा की जनता को दिग्गज कांग्रेसी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जफर अली नकवी के पुत्र सैफ अली नकवी के प्रत्याशी बनाये जाने से काफी उम्मीदें जगी हैं तो वहीं पूर्व घोषित अन्य दलों के प्रत्याशियों के समीकरण भी बनने और बिगडने के आसार साफ नजर आ रहे हैं।

सैफ की पारिवारिक पृष्ठभामि एवं युवा नेतृत्व की तलाश में जहाँ अल्पसंख्यक वोटरों सहित सभी वर्गों का सहयोग मिलने की तमाम उम्मीदों के साथ मतदाता उन्हें जिताऊ उम्मीदवार मान रहे हैं तो वहीं बसपा की ओर झुकाव वाले अल्पसंख्यक मतदाताओं का रुझान भी उनकी तरफ बढने के प्रयास  लगाये जा रहे हैं जो कि कहीं न कहीं बसपा प्रत्याशी के वोट प्रतिशत के लिये घातक साबित हो सकते हैं हालाँकि अनीता यादव का टिकट कटने से नाराज समर्थक कांग्रेस भाजपा या बसपा में से किसकी नइया पार लगाने में सहायक बनेंगे यह भी बनते बिगडते समीकरणों पर भविष्य के गर्भ में ही छिपा है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट के दावेदारों में से एक प्रमुख दावेदार के बगावती तेवरों से सहमें भाजपा नेताओं को भी मामला मैनेज करने में काफी मशक्कत करनी पड रही है तो वहीं कुछ अन्य नेताओं के भी बागी होने का भय सता रहा है हालाँकि चुनावी जानकार सैफ के आने से भाजपा प्रत्याशी को लाभ लिने की सम्भावनाओं पर भी एक राय दिख रही है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in
Tags: Politics

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

6 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

6 hours ago