मऊ : इंदारा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानो सरकारी अस्पतालों जैसे विभिन्न संस्थाओं में पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। व तिरंगा फहराया गया। इस दौरान क्षेत्र के इण्डिया पब्लिक स्कूल कसारा में भारत भूषण राय, श्रीमति रामरती देवी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ललितपुर लुदुही, व बकवल में काग्रेस नेत्री डा. सुधा राय, प्रधानाचार्य योगेन्द्र ओझा, चतुरीसाह इ. का. मझवारा, संरक्षक सुरेन्द्र नाथ राय, प्रबंधक रूपचन्द गुप्ता, माॅ बैष्णो शिक्षण संस्थान मझवारा, महन्त कन्हैया दास, सियाराम गुप्ता, अवधेश स्मृति इण्टर कालेज रईसा कसारा, प्रबंधक त्रिभुवेन्द्र राय, व सन्त जोसेफ इ. का. इन्दारा मिशन, फादर बी. मिन्ज, परमानन्द इण्टर कालेज कसारा, प्रधानाचार्य कमलेश राय, फुलवासी देवी जूनियर हाई स्कुल इंदारा मे शेषनाथ गुप्ता, इंन्दिरा संस्कृत महाविद्यालय मे चन्द्रबली यादव, अदरी पुलिस चौकी पर मानिकराज यादव, मुहम्दअली इन्टर कालेज मे अम्बर हुसैन, अदरी नगर पंचायत पर चेयरमैन राजकुमार जयसवाल, शारदा मेमैरियल स्कूल मुहम्मदपुर मे मुन्ना सिहं, नेशनल इन्टर कालेज अदरी मे विजयशंकर यादव, शिवानंन्द महाविघालय मे सुबाष यादव, ने झन्डा रोहण किया।
अपने- अपने गांवो के प्राथमिक विद्यालयों पर ग्राम प्रधान सुबाष यादव,बबन चौहान, भुट्टन प्रसाद, नें ध्वजारोहण किया। इसके बाद विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये जहां राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनाया वही प्रभात फेरियो वाद विवाद गीत संगीत व नाटको के माध्यम से नन्हें-मुन्हें बच्चों नें अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।