Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

प्राचार्य ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

आलापुर, अम्बेडकरनगर। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल होता है खेल में हार जीत से कोई मायनें नहीं होता है। खेल में हार को एक सीख मान कर आगे बढ़ना चाहिए। उक्त बातें पंडित रामलखन शुक्ल  राजकीय पीजी कॉलेज आलापुर के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर जेबी सिंह महाविद्यालय में आयोजित शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि खेल से हमें अनुशासन की सीख मिलती है। ऐसे में हमें अपने जीवन में इसको अमल करना चाहिए। प्रतियोगिता का पहला मैच वाणिज्य एवं कला संकाय के बीच हुआ जिसमें कला संकाय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 104 रन का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी वाणिज्य संकाय की टीम ने 9.2 ओवर में ही 105 रन बनाकर मैच जीत लिया।उक्त मौके पर डा0 जितेंद्र, डा0 प्रवीन कुमार, दीपशिखा, कार्तिक, ऋषि, रंजन, डा0 रीता सिंह, वीरेन्द्र मौर्य समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत शुक्लहिया निवासी मुन्ना शुक्ला (30) पुत्र रामप्रकाश सोमवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आ रहे थे। अकबरपुर-वनगांव मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में भीटी थानान्तर्गत खजुरी निवासी ललिता (18) पुत्री लहुरी प्रसाद सोमवार की शाम अपने पिता के साथ मोटर साइकिल से अपने घर को लौटते समय गांव के निकट पहुंचने पर अचानक सामने आये युवक को बचाने के प्रयास मंे अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल के गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गयी। अन्य सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत फादिलपुर निवासी रीतू (15) पुत्री सुखराम, झारखंड प्रदेश के लतहर जिले के चंदावा थानान्तर्गत भर्रार गार्स निवासी संजय (24) पुत्र गुजरा, उपरोक्त पतानुसार बेवी (22) पत्नी संजय सोमवार की शाम कहीं जाते समय घायल हो गयी। सभी घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

बढ़ती अव्यवस्था के लिए प्रशासनिक मशीनरी जिम्मेदार

अम्बेडकरनगर। भारतीय नागरिक कल्याण समिति द्वारा नागरिक हितों को लेकर चलाये जा रहे इंगित करो अभियान के क्रम में सातवें दिन समिति के पदाधिकारियों ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए नसीहत देने के साथ बढ़ती अव्यवस्था के लिए प्रमुखता से प्रशासनिक मशीनरी को जिम्मेदार ठहराया है। इंगित करो अभियान का नेतृत्व कर रहे समिति अध्यक्ष ब्रम्ह कुमार त्रिमूर्ति ने प्रशासनिक अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने तथा सरकारी कार्याें में तेजी लाने की हिदायत देते हुए भविष्य में बृहद पैमाने पर आंदोलन चलाने की चेतावनी दिया और कहा कि भ्रष्टाचार व मनमानी को किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। शासन व प्रशासन आम नागरिको पर जहां भारी पड़ रहा है वहीं नागरिक हितो की अनदेखी से सभी वर्ग के लोग त्रस्त होते जा रहे है। समिति के सक्रिय सदस्य संजय कुमार वर्मा, महेशचन्द्र श्रीवास्तव, संदीप कुमार यादव, संतराम वर्मा आदि ने इंगित करो अभियान में भागीदारी करते हुए प्रशासनिक स्तर पर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को अप्रसंगिक करार दिया और कहा कि मतदाता तो पूरी तरह से जागरूक है और पहले से ही मतदान के लिए तैयार है।

यहां तो एक ही नल के सहारे चल रहा पूरा चिकित्सालय

अम्बेडकरनगर। सावधान! आप जिला चिकित्सालय आ रहे है तो संभल जाईये। यदि आप मरीज है या फिर मरीज के तीमारदार तो आपको अपने साथ पानी का बोतल साथ लेकर आना होगा या फिर आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। यह हाल कही और का नहीं बल्कि महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय का है। जिला चिकित्सालय परिसर में मात्र एक इंडिया मार्का हैंड पंप के सहारे सारे मरीज व उनके तीमारदार को पानी मिल सकता है। आपातकालीन इकाई के बगल इंडिया मार्का हंैड पंप के सहारे तीमारदारो को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है जहां पानी के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। वहीं ओपीडी इकाई के सामने लगा हुआ इंडिया मार्का हैंड पंप कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में चाहे वार्डों में भर्ती मरीज के तीमारदार हो या फिर आपातकालीन इकाई मरीजों के तीमारदार हो। ओपीडी के मरीजों को भी पानी के लिए आपातकालीन इकाई के बगल लगे हैंड पंप पर आना जाना लगा रहता है। मात्र एक ही हैंड पंप के सहारे मरीजांे के तीमारदारों को जूझना पड़ रहा है।

समाजवादी पार्टी की अरिया जोन की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर समाजवादी पार्टी की जोन अरिया की कार्यकर्ता बैठक ग्राम पंचायत लालापुर स्थित ब्रम्ह बाबा के बाग मंे कैलाशनाथ निषाद की अध्यक्षता में की गयी। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव मोहम्मद सन्नू ने किया। दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को बताया कि अकबरपुर की धरती डा0 राममनोहर लोहिया के नाम से प्रसिद्ध है। यहां पर कुछ अवसर वादियों का कब्जा हो गया था। आप सभी के आशीर्वाद से छुटकारा मिला है। अब किसी भी कीमत पर भ्रष्ट लोगों के हाथ में यहां की रहनुमाई नहीं देती है।
युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विकास की धारा निकलकर समूचे उत्तर-प्रदेश में लहर बन गयी है। सभी वर्ग धर्म जाति के हर वर्गों को एक निगाह में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी है जिनका लाभ मिल रहा है। अखिलेश यादव बड़े सूझ-बूझ के नेता है। प्रदेश व देश को अग्रसर करने की क्षमता है। डा0 राममनोहर लोहिया की पहचान को बरकरार रखने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है। भाजपा पर बोलते हुए बताया कि नरेन्द्र मोदी कालेधन को वापस लाने के बयान पर गरीबो को 15 लाख रूपये उनके खाते में आनेकीबात कहकर जनता को ठगने का कार्य किया। अपने को 48 इंच सीने वाला बताकर आतंक को समाप्त करने की बात कहे लेकिन इतिहास गवाह रहेगा जितनी कुर्बानी हिन्दुस्तान की सीमा पर जवानों की हो रही है। किसी भी सरकार में नहीं हुई। बाजीगर बनकर जनता को ठगने का काम करते है बसपा के भ्रष्टाचार से तथा मदारियों की झूठी बातो से हमे आगाह कर समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए आप सभी को प्रयास करना होगा। बैठक में सुधीर सिंह, कलाम मोहम्मद खान, सुन्दर वर्मा, गरीबुल्लाह, रामसूरत वर्मा, बच्चाराम, कृपाशंकर पांडेय, हौसिला प्रसाद, रामकृष्ण वर्मा, बालक राम साहू, विनय वर्मा, आज्ञाराम वर्मा, उत्तम चैधरी, महंत सिंह, पवन प्रजापति, चन्द्रिका यादव, सरदार अहमद, इंदर राजभर, रमाकांत पाल, अंकित वर्मा, राम बहादुर, बाबूराम यादव, रामचरन प्रजापति, मयाराम यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रामआचार्य मिश्र बने महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष

अम्बेडकरनगर। सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे बीएनकेबी महाविद्यालय में जनपदीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक हुई जिसमें बीएनकेबी महाविद्यालय सहित बीबीडी पीजी कालेज परूईया आश्रम, टीएन पीजी कालेज टाण्डा तथा ग्रामोदय आश्रम पीजी कालेज सया के अधिकांश शिक्षक उपस्थित हुए। बैठक में जिला कार्यकारिणी के गठन पर विचार किया गया जिसमें सर्वसम्मति से डा0 रामआचार्य मिश्र को अध्यक्ष, डा0 अखिलेश त्रिपाठी को उपाध्यक्ष, डा0 राजेश उपाध्याय को महामंत्री, डा0 अंजनी कुमार चुतर्वेदी को उपमंत्री, डा0 ओम प्रकाश पांडेय को कोषाध्यक्ष तथा डा0 राजेश मिश्र को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुना गया।

एसडीएम ने आयोजित की मतदाता जागरूकता गोष्ठी

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। शसक्त एवं सांस्कारिक राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिनिधित्व के चयन में पारदर्शिता के बीच अधिक से अधिक मतदान जरूरी है जिसके लिए मतदाताओं के बीच अधिक से अधिक मतदान जरूरी है। इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता आवश्यक है। उक्त बाते उपजिलाधिकारी विवेक मिश्र ने नरेन्द्र देव इंटर कालेज जलालपुर में मतदाता जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि मतदान के माध्यम से मनचाहे प्रतिनिधि का चुनाव सम्भव है। इस लिए मतदान को अपना पवित्र कर्तव्य मानकर उसमें भाग लेना चाहिए। छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करना चाहिए। तहसीलदार महेन्द्र कुमार श्रीवास्वत ने 1993 के चुनाव से लेकर 1995 के दशक से अब तक के मतदान प्रतिशत की जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता के माध्यम से ही मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होने वोटिंग मशीन की उपयोगिता भी बताया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी चन्द्र, संचालन कर रहे अवनीश तिवारी एवं रवीन्द्र इलाहाबादी सहित विद्यालय के शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे।

आलापुर में सपा से प्रत्याशी को लेकर संशय बरकरार

आलापुर, अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी में घमासान थमने के उपरांत आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में संभावित प्रत्याशी को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। बता दें कि बीते दिनों शिवपाल यादव की लिस्ट में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम को सपा प्रत्याशी बनाया गया था वही रार छिड़नें के उपरांत अखिलेश यादव ने सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि चुनाव आयोग के निर्णय के उपरांत सपा का सियासी घमासान रुक गया है जिसके चलते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी का इंतजार है। अखिलेश यादव द्वारा नए प्रत्याशी के लिस्ट की बात से इस बात को और भी बल मिल जाता है। आगामी एक से दो दिनों में सपा प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है। सूत्रों की माने तो बीते  दोनों प्रत्याशियों का आंतरिक सर्वे कराया गया है जिसके मुताबिक जिस प्रत्याशी की छवि बेहतर व जिताऊ होगी पार्टी उसे अपना उम्मीदवार बनाएगी। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि आलापुर में समाजवादी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है।

ब्लाक प्रमुख पर हुई गुंडा एक्ट की कार्यवाही

अम्बेडकरनगर। कटेहरी के ब्लाक प्रमुख अजय सिपाही पर महरूआ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है। थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी के अनुसार इस संबंध मंे महरूआ थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है। पुलिस ने अजय सिपाही को चुनाव के दौरान जिला बदर किये जाने की भी संस्तुति की है। गौरतलब है कि सपा नेता अजय सिपाही खुद कटेहरी विधानसभा क्षेत्र अपनी दावेदारी करने में जुटे हुए है। सपा से टिकट मिलने की संभावनाओं को कमजोर होता देख उन्होने अन्य दलो से भी सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है। इसी बीच प्रशासन ने उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। हालांकि अजय सिपाही ने प्रशासन की इस कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताया है।

किसी दल का समर्थन नहीं करता बामसेफ

अम्बेडकरनगर। बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा है कि बामसेफ एक गैर राजनैतिक संगठन है, बामसेफ किसी भी राजनैतिक दल का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन नहीं करता है। उन्होने कहा कि पता चला कि एक अखबार ने बामसेफ का बहुजन समाज पार्टी को समर्थन की खबर छापी है जो कि बेबुनियाद है। उन्होने कहा कि बामसेफ किसी भी राजनैतिक दल का प्रचार-प्रसार या समर्थन नहीं कर रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

7 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago