Categories: Crime

भाजपा की फिलासफी डरा कर शासन करने की है – राहुल गांधी


जावेद अंसारी
नई दिल्लीकांग्रेस के जन वेदना सम्मेलन में राहुल गांधी जी ने कहा, भाजपा की फिलासफी डरा कर शासन करने की है, जबकि कांग्रेस की फिलासफी सबको एक साथ लेकर चलते हुए किसी को डराने की नही है, राहुल ने कहा कि कांग्रेस के रहते किसी को डरने की जरूरत नही है, राहुल गांधी ने जनता को जोश में लाने के बॉलीवुड के नमक हलाल फिल्म के गाने की ये स्टोरी दोहराए, तो चौकना लाजिमी है, राहुल गांधी ने सिर्फ गाने की स्टोरी नहीं दोहराई, फिल्मी डायलाग से जोड़कर अपनी बात भी रखी, पीएम मोदी को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कार्यकर्ताओं को हंसाया और जोश भरने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी, राहुल गांधी ने मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी जी जहाँ भी जाते है भले ही कोई राज्य हो, वह डर का माहौल पैदा कर देते है, और उसके बाद ये लोग डरकर गुस्से में बदल देते हैं हम इसके ठीक विपरीत है हम असल में लोगों की रक्षा करते है और उनसे कहते है की डरो मत) राहुल गांधी ने नोटबंदी पर अमिताभ बच्चन के डायलॉग बोलने के अंदाज में बोले, आवाज में उतार-चढ़ाव भी दिखा, फिल्म नमक हलाल के गाने की कुछ स्टोरी भी दोहराई, धर्मो के संदेश की भी बात की, इशारा साफ है कि राहुल गांधी आहिस्ता-आहिस्ता अपनी भाषण कला को सुधार रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि मेक इन इंडिया सिर्फ मोदी जी बनाएंगे (पूरा देश बेवकूफ़ है क्या) ये देश अक्लमंद है (अंग्रेजो को भगाया है) मंगलायन भेज चुका है, इस पर भीड़ ने टोका तो उन्होंने कहा कि वो 15 दिन में मोदी जी ने तैयार किया इसरो, डीआरडीओ तो बेकार है, बस मोदी की तस्वीर नही थी, नया भारत बनाने पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने भाजपा की अंदरुनी लड़ाई की तरफ भी इशारा करते हुए कहा कि नया भारत सिर्फ और सिर्फ एक व्यक्ति बना सकते और वो व्यक्ति है पीएम मोदी जी, न राजनाथ सिंह, अरुण जेटली या सुषमा स्वराज नहीं बना सकते, केवल मोदी जी बना सकते है, नोटबंदी पर राहुल ने सवाल उठाते हुए कुछ ऐसे लहजे में पूछा कि बताइए इस फैसले के बाद कितना कालाधन वापस आया, भाजपा आरएसएस और नरेंद्र मोदी ने आरबीआई जैसे संस्थानों को कमजोर कर दिया, राहुल ने कहा हम उनसे भाजपा और आरएसएस नफरत नही करते लेकिन हम उनकी विचारधारा को परास्त करेंगे और उन्हें सत्ता से हटाएंगे, आगे राहुल ने कहा कि हमने किसानों से कहा डरीए मत, आपकी जमीन आपकी है, कभी चिन्ता मत करना, मोदी जी ने क्या किया लोगों में डर पैदा कर दिया, किसानों को लगता है कि उनकी जमीन छीन ली जाएगी, नोटबंदी से पहले भाजपा ने पैसे जमा करवाए (जमीन खरीदी) कालाधन नही आया, आतंकवादयों की जेब से 2000 के नोट निकले, आतंकवाद खत्म करने की बात बंद, नकली पैसे के बारे में पूछा 100 रूपये में दो पैसा नकली नोट की बात बंद, अब पेटू मोदी की बात करते है, पीटीएम की लाइन में भ्रष्ट कोई था(नही)भरष्ट के लोग बैंक के पिछे थे या भीतर, नोटबंदी का मतलब डर फैलेकर गरीबों का पैसा और उसका हक छीनना, राहुल गांधी ने झाडू पर भी मोदी को आड़े हाथ लिया कहा कि ढाई साल पहले मोदी ने वादा किया था कि भारत को स्वच्छ बना दूँगा, सभी को झाडू भी पकड़ाया (फैशन था) तीन चार दिन चला खुद भी पकड़ा, फिर भुल गये, लेकिन जनता ने साफ देखा की लोगों ने झाड़ू पकड़ा हुआ था तो गलत पकड़ा हुआ था, मोदी जी भी गलत पकड़े थे,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गैर मौजूदगी में सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए राहुल गांधी ने साफ संकेत दिए कि वह जल्द ही पार्टी की कमान संभाल सकते हैं, एक के बाद एक कार्यक्रमों में सोनिया गांधी की अनुपस्थिति से भी साफ है कि वह आहिस्ता-आहिस्ता राहुल गांधी को जिम्मेदारी सौंप रही हैं, कुल मिलाकर लालकटोरा स्टेडियम में जन वेदना सम्मेलन में राहुल गांधी के दिए गए भाषण के कई भाषण के मुकाबले राहुल गांधी ये भाषण कुछ अलग मायनों में सबसे बेहतर था, हाजी ओकास अंसारी ने बताया हमारे साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता दिल्ली गये थे।
कांग्रेस नेता हाजी ओकास अंसारी ने PNN24 NEWS से फोन पर बात करते हुए, कहा, अपना सपना मनी मनी जपना, गरीबों का माल अपना, बस कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आज भाजपा के असली चहरे को सबके सामने ला दिया है.
pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

41 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago