Categories: Crime

पैसे न मिलने पर रोड हुआ जाम।

यशपाल सिंह 

आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के बैंको में नोट बंन्दी लागू होने के कई दिनों बाद भी जीयनपुर स्थित बैंको की हालत जस की तस बनी हुई है। एक दो बैंको को छोड़ कर सभी की हालत खराब है।दो दिन से सर्वर खराब होने और कैश उपलब्ध नही होने के कारण गुरुवार को उपभोक्ता सुबह लगभग साढ़े दस बजे से 11 बजे तक आजमगढ़–दोहरीघाट मार्ग स्टेट बैंक के सामने जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने जाम समाप्त कराया। पर शाम तक कैश नही आने से भुगतान नही हो सका। मंगलवार व बुधवार को जीयनपुर स्टेट बैंक में उपभोक्ताओं को पैसा नहीं मिला। जिसका मुख्य कारण था कि दो दिन से सर्वर खराब रहा। गुरूवार को भी बैंक पहुचे उपभोक्ताओं को बैंक के गेट पर पैसा न होने की नोटिस लगा देख गुस्सा फूट पड़ा और लोग बैंक के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। जबकि शाखा प्रबंधक एचएन चौरसिया ने कहा की आरबीआई से पैसा आने के बाद ही भुगतान होगा। पर देर शाम तक कैश नही आया जिससे ग्राहको को भुगतान नही हो सका। जबकि कैश को लेकर प्रतिदिन शाखा प्रबंधक व ग्राहकों से कहा-सुनी हो रही है। सुबह से शाम तक लोग लाइन में लग कर लौट कर घर को जा रहे है। नोट बंदी के करीब एक पखवारे बाद भी ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही उपभोक्ताओं ने स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक पर दलालो से साठगाठ का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी को 2000 हजार रुपये और तो किसी को दलालो के माध्यम से 10000 हजार से लेकर 20000 हजार रुपये तक दिया जा रहा है। यह स्थिति नोट बंदी के बाद से ही लोग आरोप लगाते आ रहे है। इस सम्बन्ध में जानकारी लेने पर शाखा प्रबंधक के मोबाईल की घंटी बजती रही पर फोन नही उठा।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago