मकर संक्रांति के पावन पर्व पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एंव जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने 13 जनवरी शुक्रवार को एम् आई रोड भाजपा के कुशासन के तीन वर्ष में जन विरोधी नीतियों और सरकारी विफलताओं के नारे लिखी पतंगे का विमोचन तथा वितरण करके जनता तक संदेश पहुँचाया ।इस अवसर पर खाचरियावास ने उपस्थित नागरिकों और संवाददाताओं बातचीत करते हुए कहा की राजधानी जयपुर की संक्रात पूरी दुनिया में मशहूर है ।
दुनियाभर से लोग राजधानी जयपुर में आकर संक्रात के दिन पतंगबाजी करके इस त्यौहार को धुमघाम से मानते है ।इस दिन बहुत बड़ी तादाद में पूण्य के तहत अनेक पुनीत कार्य किये जाते है ।लेकिन राजस्थान की भाजपा सरकार पिछले तीन वर्षो में पुनीत कार्य करने की बजाय प्रदेश भर जनविरोधी कार्य करने में लगी हुई है।प्रदेश भर्ष्टाचार का अड्डा बनकर रह गया है।कानून व्यवस्था पूरी तरह चोपट हो गई है ।प्रदेश का विकास रुक गया सरकार को जन समस्याओं के समाधान से कोई सरोकार नहीं है ।राजधानी जयपुर में 250 से ज्यादा मंदिर तोड़ दिए गए ।हिंगोनिया गौशाला में सरकारी लापरवाही और भर्ष्टाचार के चलते हजारों गायों की मोत हो गई ।लेकिन सरकार ने हठघर्मिता का रुख नहीं छोड़ा। आज भी पूरा राजस्थान प्रदेश विकास को तरस रहा है ।राज्य सरकार द्वारा 15 लाख लोगो को रोजगार देने का वादा प्रदेश के युवाओ से किया गया था ।लेकिन रोजगार के सारे अवसर समाप्त कर दिए ।आभाव अभियोग प्रकोष्ठ के महासचिव नितेश पालीवाल द्वारा 5100 पतंगे तैयार कराकर सरकार विरोधी स्लोगन पतंगों पर लिखवाकर इन पतंगों का विमोचन एंव वितरण प्रदेश प्रवक्ता एंव जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह के करकमलों द्वारा करवाकर आमजन को पतंगे वितरित की ।इस कार्यक्रम में खाचरियावास ,नितेश पालीवाल ,मनोज मुदगल ,राजकुमार बागड़ा ,इक़बाल कुरैशी ,अनिल अग्रवाल ,आशीष ,पिंकी वासवानी ,शंशाक ,गोपाल ,अमित शर्मा ,नितेश ,जिया वासवानी ,श्याम कोरानी ,रविन्द्र ,राजकुमार ,रतनाकर ,प्रदीप ,सज्जन , आदि मोजूद थे।