Categories: Crime

अम्बेडकरनगर – अभी भी असमंजस में है अल्पसंख्यक मतदाता

अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। एक तरफ जहां बहुजन समाज पार्टी के घोषित उम्मीदवार विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गये है वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारो को लेकर संशय अभी भी बरकरार है। जलालपुर, टाण्डा तथा आलापुर विधानसभा क्षेत्र से दोनों गुटो नें अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर रखे है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा समाजवादी पार्टी के रूप में अखिलेश गुट को मान्यता दे दिये जाने के बाद से मुलायम गुट द्वारा घोषित प्रत्याशियो को लेकर संशय बरकरार हो गया है।

मंगलवार को जिस तरह मुलायम सिंह यादव ने अपने चहेते उम्मीदवारो की सूची अखिलेश को सौंपी उससे साफ हो गया है कि अब विधानसभा चुनाव में अखिलेश द्वारा घोषित प्रत्याशी ही वैधानिक रूप से सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में होंगे। ऐसे में मुलायम सिंह यादव द्वारा घोषित प्रत्याशी अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मंे ही चुनाव मैदान में रह पायेंगे अन्यथा वे अधिकृत प्रत्याशियों को समर्थन देंगे। इसी उहापोह के चलते सपा प्रत्याशी अभी चुनावी माहौल को भी नही गर्म कर सके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने भी अभी तक किसी भी विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में चुनावी दृष्टिकोण से बहुजन समाज पार्टी ही सबसे आगे निकलती देखी जा रही है।

निर्वाचन आयोग द्वारा समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह को अखिलेश को सौंपने तथा उन्हे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मान्यता दिये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं की निराशा व हताशा अब खुशी में तब्दील हो चुकी है। इन सबसे इतर अल्पसंख्यक मतदाता अभी भी अखिलेश को लेकर पशोपेश में है। फिलहाल अभी मतदान को लेकर एक माह से अधिक का समय बचा हुआ है। ऐसी स्थिति में चुनावी रणनीति को लेकर कुछ भी कयास लगाना जल्दबाजी ही होगी लेकिन इतना तो तय है कि समाजवादी पार्टी मंे लगभग माह भर तक चले अंर्तविरोध के चलते अल्पसंख्यक मतदाता जिस तरह से सपा के साथ थे, उसी तरह से वे आगे भी पार्टी को समर्थन देंगे, इसको लेकर संदेह है। बहुजन समाज पार्टी भी अल्पसंख्यक मतदाताओं में उहापोह की स्थिति को देख उस पर नजर लगाये हुए है। हालांकि यदि मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए हां कर दी तो अल्पसंख्यक मतदाता एक बार फिर से समाजवादी पार्टी पर विश्वास करने से नहीं चूकेंगे।
pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

17 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

17 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

21 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

22 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

23 hours ago