Categories: Crime

मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण में पहुंचे डीएम, ली जानकारी, ईवीएम व वीवीपैट के प्रति किया सचेत।

यशपाल सिंह
आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने सिधारी आयुक्त सभागार में मास्टर ट्रेनर ईवीएम एवं मास्टर ट्रेनर सामान्य के प्रशिक्षण में पहुॅचकर सभी प्रशिक्षणार्थियों से ईवीएम एवं वीवीपैट के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होने कन्ट्रोल यूनिट एवं वैलेट यूनिट के सम्बन्ध में क्रमवार प्रशिक्षणार्थियों से जानकारी प्राप्त किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होने मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय के कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने ईवीएम मशीन को मतदान के दिन खोलने, मतदाता द्वारा मतदान देने तथा मतदान के उपरान्त उसे सील करने के सम्बन्ध विस्तार से जानकारी मास्टर ट्रेनर से प्राप्त किया। उन्होने चैलेन्ज एवं टेन्डर वोट के सम्बन्ध में भी जानकारी दिया। उन्होने सभी मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग पीठासीन अधिकारियों की हस्तपुस्तिका को विधिवत पढ़ ले और पूरी जानकारी प्राप्त करें। उन्होने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। विधान सभा 2017 का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव को सम्पन्न कराना है। चुनाव को सम्पन्न कराने में किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के सम्बन्ध में पूर्ण रूप से जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रही है। सभी प्रशिक्षणार्थी ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त कर लें, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, बन्दोबस्ती अधिकारी चकबन्दी सोमनाथ मिश्र मौजूद थे.
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago