Categories: Crime

यहां तो खुलेआम उड़ायी जा रही आचार संहिता की धज्जियां

अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने में जिला पंचायत अव्वल साबित हो रहां हैं। ताजा मामला कटेहरी विकासखंड के खेमापुर गांव का है जहां अकबरपुर-फैजाबाद मुख्य राज्य मार्ग से एक लिंक मार्ग सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि मुख्य राजमार्ग पर जब आचार संहिता के ठेंगा दिखाया जा रहा है तो अन्य स्थानों की क्या दशा होगी ।

जिला पंचायत द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत कटेहरी विकासखंड के खेमापुर गांव में मुख्य राजमार्ग से अनुरुध सिंह के घर तक सीसी रोड के निर्माण कार्य के लिए 12 लाख रुपए अवमुक्त मुक्त किए गए थे। इस कार्य के लिए पूर्व में टेंडर तो कराया गया था, किंतु चुनाव आचार संहिता से पूर्व कार्य नहीं शुरू हुआ था। आचार संहिता में नए कार्य नहीं शुरू किए जा सकते हैं पुरानी या ऐसे कार्य जिन पर निर्माण कार्य चल रहा हो अथवा अधूरा हो उस पर कार्य किया जा सकता है किंतु आचार संहिता के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए जिला पंचायत द्वारा ठेकेदारों की मदद से इस ग्राम सभा में कार्य शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य 26 जनवरी के बाद शुरू कराया गया है। सीसी रोड के निर्माण के लिए साइड में साइड वॉल की जुड़ाई भी की जा रही है जिसके बाद गिट्टी बिछाकर उसके ऊपर पन्नी आदि डालकर सीसी रोड की ढलाई की जाएगी। कार्य की शुरुआत एजिंग से ही होती है जिसका कार्य ठेकेदार ने आचार संहिता में ही कर दिया। पूर्व में भी ग्रामसभा खेवार में जो कि कटेहरी विकासखंड में ही आता है, जिला पंचायत द्वारा एक निर्माण कार्य आचार संहिता लागू होने के बाद कराया जा रहा था। समाचार पत्रों में प्रकाशन के बाद निर्माण कार्य तो रुक गया लेकिन इसके बाद इसी विकास खंड के ग्रामसभा खेमापुर में निर्माण कार्य जिला पंचायत द्वारा पुनः शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला पंचायत कर्मचारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अभी तक इस ग्रामसभा में कोई भी सड़क का कार्य किसी भी निधि से नहीं हुआ है चाहे वह विधायक निधि हो या सांसद निधि या फिर पूर्वांचल विकास निधि जिसका फायदा जिला पंचायत द्वारा चुनाव में उठा कर वोट को भुनाने का प्रयास किया जा सकता है। इससे जहां एक और चुनाव प्रभावित होंगे वहीं दूसरी तरफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी किया जा रहा है। जिला पंचायत द्वारा दिसंबर माह के द्वितीय सप्ताह में टेंडर की प्रक्रिया संपन्न कराई गई थी जिसके महज दो सप्ताह बाद ही आचार संहिता की घोषणा हो गई थी, जिससे पेपर आदि कंप्लीट करने के बाद कार्यों को आचार संहिता में भी शुरू कराने में गुरेज नहीं किया गया। ठेकेदारी से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसे कार्य जिनको आचार संहिता में कराया जाता है उसमें विभागीय संलिप्तता होती है।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

14 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

15 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

17 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

21 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

21 hours ago