Categories: Crime

व्यय प्रेक्षकों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, दिये निर्देश

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी //22 जनवरी 2017 विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को स्वतंत्र पारदर्शी एवं निष्पक्ष कराये जाने के संबंध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ व्यय प्रेक्षक अशोक कुमार असवाल एवं वी0 वसुधा प्रसाद राव ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।;बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए व्यय प्रेक्षकों ने व्यय से सम्बन्धित कार्यो के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं. भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा सभी व्यस्थाएं मुकम्मल कर ली गयी है। उन्होनें कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या को जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में दूरभाष पर जानकारी देकर उसका प्रभावी निस्तारण करा सकते हैै। उन्होनें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि व्यय लेखा से सम्बन्धित अभिलेखों का सुव्यस्थित ढंग से अनुरक्षित किया जाये। उन्होनें कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक दलों को व्यय के लेखों के दैनिक रखरखाव, व्यय की रिर्पोट प्रस्तुत करनी होगी। उन्होनें बताया कि उड़नदस्ता टीम एवं स्थायी निगरानी टीम द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार खर्चा, शराब, नकदी, प्रलोभन सहित अन्य वस्तुओं के वितरण, असामाजिक तत्वों पर कड़ी और पैनी नजर रखेगी। प्रेक्षक गणों ने कहा कि शीघ्र ही सम्पर्क हेतु नम्बर उपलब्ध करा दिये जायेगे। जिस पर समस्या आने पर हमसे भी सम्पर्क कर सकेगे। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश नारायण पाडेंय ने निर्वाचन में लगी विभिन्न टीमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम का नम्बर 05872-271127 है जिसपर कोई भी निर्वाचन सम्बन्धी समस्या प्रकाश में आने पर अवगत करा सकते है। उसका त्वरित निदान कराया जायेगा। कंट्रोल रूम अनवरत रूप से 24 घंटे कार्यरत हैं। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने व्यय से सम्बन्धित काफी जानकारी दी। बैठक में प्रेक्षक गणों के लाइजनिंग आफीसर सहित एडीआईओ दिव्या निगम, जिला क्रीडाधिकारी शीला भट्टाचार्या मौजूद रही ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago