जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग।
दिनांक 07.01.2017 समय 12.30 बजे अभियुक्त पप्पु तेली पुत्र कन्हैया सा0 सोहनचक थाना हल्दी बलिया आदि 06 नफर द्वारा एक राय होकर गाली गुप्ता देना व मारना पीटना जान माल की धमकी देते हुए जाति शुचक शब्दो का प्रयोग करना सूचना पर माननीय न्यायालय के आदेश पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 09/17 धारा 147,452,323,504,506, भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
दिनांक 07.01.2017 समय 18.30 बजे अभियुक्त अनिल कुमार सिंह शाखा प्रबन्धक बैक सोनवानी आदि 02 नफर (शाखा प्रबन्धक व सहायक कार्यालय रोकड़िया) द्वारा सयुक्त अभिरक्षा की तिजोरी में रंखे धन में से बारह लाख बत्तीस हजार पाच सौ रूपया की कमी पाया जाना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 12/17 धारा 409/17 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
दिनांक 07.01.2017 समय 18.15 बजे अभियुक्त सुग्रीव पुत्र सारनाथ सा0 अहमर थाना रसड़ा बलिया आदि 03 नफर द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान माल की धमकी देते हुए जाति शुचक शब्दो का प्रयोग करना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/17 धारा 323,504,506, भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
दिनांक 07.01.2017 समय 10.10 बजे अभियुक्त अजय कुमार सिंह पुत्र नेपाल सिह गोपाल विहार कालोनी सतनी सराय थाना कोतवाली बलिया द्वारा वादी की गाड़ी मारूति यु0पी0 60 जेड 3656 को माग कर ले जाना तथा मांगने पर वापस नही देना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/17 धारा 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
दिनांक 07.01.2017 समय 22.45 बजे अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र अज्ञात सा0 अज्ञात थाना अज्ञात आदि 02 नफर द्वारा रिक्शा की लाईट बुझाने की बात को लेकर मारना पीटना गाली गुप्ता देते हुए जान माल की धमकी देना व वादी की बहन का साल खीचना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/17 धारा 354,323,504,506,427 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।