संजय ठाकुर
मऊ पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के चेकिंग अभियान के क्रम में-
एक किलोग्राम गांजा व एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-
मऊ। थाना रानीपुर में आज दिनांक 09.01.2017 को प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार राय मय हमराहियान के साथ जरिये मुखबिर की सूचना पर भुसुआ मोड़ से पिण्टू उर्फ पिट्टू पुत्र रामनरायण पासवान निवासी दतौली थाना रानीपुर मऊ के कब्जे से एककिलोग्राम गांजा व एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 29,30/17 धारा 8/20 एनडीपीएस व 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
एक अदद तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-
मऊ। थाना हलधरपुर में रविवार सायंकाल उप निरीक्षक श्रीनिवास चैधरी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर गढ़वा मोड़ से अनिल सिंह पुत्र देवनाथ सिंह निवासी छत्तरपुर थाना हलधरपुर मऊ के कब्जे से एक अदद तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 18/17 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
80 लीटर ताड़ी के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार-
मऊ। थाना चिरैयाकोट में रविवार सायंकाल उप निरीक्षक सुरेश यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान बड़हल पुलिया के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर चेक किया गया तो उनके कब्जे से क्रमशः 40-40 लीटर ताड़ी बरामद हुयी। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम कमशः विनोद पुत्र सन्तराम, कुल्लू राम पुत्र प्यारे निवासीगण टिसौरा थाना चिरैयाकोट बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध क्रमषः मु0अ0सं0 15,16/17 धारा 60(ज) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-
मऊ। थाना मुहम्मदाबाद में आज दिनांक 09.01.2017 को उप निरीक्षक सुखसागर चैधरी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान देवलास के पास से जरखू पुत्र फागू निवासी फजिया थाना मण्डल लोहरदगा के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची षराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 14/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
संदिग्ध हालत में ब्लेड के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-
मऊ। थाना दक्षिणटोला में आज दिनांक 09.01.2017 को उप निरीक्षक राकेश कुमार मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मिर्जाहादीपुरा से कलीम पुत्र राषिद निवासी नयापुरा थाना कोपागंज के कब्जे से हाफ ब्लेड बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 4/17 धारा 41/109 सीआरपीसी का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
शांति भंग की आशंका में 08 व्यक्ति, 05 वारंटी अभियुक्त व एक
जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार-
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों से आज दिनांक 09.01.2017 को थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा अजीज पुत्र अब्दुल रफी निवासी बरलाई थाना सरायलखंसी, मो0 साफीन पुत्र इम्तियाज, अंगद राय पुत्र अमरजीत निवासीगण हकीकतपुरा, धर्मेन्द्र पुत्र षिवचन्द निवासी रैनी, सरफराज पुत्र अलाउद्दीन, मो0 ताहिद पुत्र मुख्तार निवासीगण हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला, थाना घोसी पुलिस द्वारा सुनील राय पुत्र रघुनाथ, विपुल पुत्र सुधीर निवासीगण अमिला थाना घोसी मऊ को षांति भंग की आषंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्र्तगत व वारंटी अभियुक्त रामानन्द पुत्र ष्यामदेव निवासी मझवारा थाना घोसी, थाना मधुबन पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त प्रेमचन्द्र पुत्र श्रीकान्त, उपेन्द्र पुत्र हरिनाथ निवासीगण कुतुबपुर थाना मधुबन, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त सौरभ पुत्र रामनरायण निवासी बरलाई, संतोष पुत्र किषनदेव निवासी नसोपुर थाना सरायलखंसी, थाना मधुबन पुलिस द्वारा रविवार सायंकाल जिलाबदर अपराधी कल्लन पुत्र रामअवतार निवासी लिलहवा थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।