जयपुर शहर जिला कमेटी के आहवान पर हजारो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में 7 जनवरी शनिवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने नोटबंदी के नाम पर जनता को परेशान करने और नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बड़ा घोटाला करने के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया ।सुबह 11 बजे से ही जयपुर शहर कांग्रेस के हजारो कार्यकर्ता विभिन्न दिशाओ से सरकार विरोधी नारे लगाते सिविल लाइन्स फाटक की तरफ कूच किया ।
नोटबंदी घोटाला है, तानाशाही नहीं चलेगी ,नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद ,वसुन्धरा राजे मुर्दाबाद ,राहुल गांधी जिंदाबाद ,सचिन जिंदाबाद ,प्रताप जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सिविल लाइन्स फाटक पहुचे ।जिलाध्यक्ष प्रताप भी राजमहल पैलेस से धरना स्थल तक हजारो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जुलुस के रूप में धरना स्थल पर पहुचे ।पायलट ने कहा की वक़्त आ गया है ।जब प्रदेश के लोगो को राहुल गांधी के आहवान पर बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए ।जयपुर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता व् जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बधाई के पात्र है ।जो हमेशा कम समय में इतनी बड़ी मीटिंग करके सरकार के सामने चुनोती खड़ी करते है।पायलट ने कहा की में विश्वास करता हु की जिस तरह संघर्ष के कीर्तिमान जयपुर जिला कांग्रेस ने बनाये है।उसी तरह प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन करके राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जन -समस्याओं के समाधान के लिए मजबूर करेगे ।धरने प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और को -ऑर्डिनेटर दीपेंद्र सिंह हुडा ,राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल ,एआईसीसी सचिव मिर्जा इरसाद बैग ,शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह और जयपुर शहर जिला प्रभारी जय किशन ने सम्बोधित किया ।प्रदेश अध्यक्ष पायलट ने कहा की नोटबंदी के कारण पुरे प्रदेश के हालात खराब है ।काम धंधे चोपड़ हो गये ।फैक्ट्रियां बंद पड़ी है ।लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया ।देश की हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता से माफ़ी मागनी चाहिए ।और उनके ऊपर लगे आरोपो का जवाब देने की बजाय मन की बात रेड़ियो पर करते है ।लेकिन ना तो संसद में जवाब देते है ।ना विपक्ष के आरोपो का जवाब देते है ।और ना ही मिडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे भर्ष्टाचार के आरोपो का खंडन करते है।कांग्रेस पार्टी अपना आंदोलन लगातार जारी रखेगी।