महेन्द्रगढ़ जिले की सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब ने जारी एक प्रेस विज्ञपति में जानकारी देते हुए बीएसएफ के जवान तेजबहादुर यादव को मिलने वाले राशन की गुणवत्ता के खिलाफ आवाज उठाने पर अपना समर्थन देते हुए भारत सरकार के गृहमंत्री एवं गृहसचिव को मेल डालकर भी इस पुरे मामले की जांच करने के लिए अनुरोध किया हैं।
बीएमडी क्लब के प्रमुख लक्की सीगड़ा ने बताया की जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात जवान तेज बहादुर यादव का वीडियो वायरल होने के बाद खाने-पीने की व्यवस्था को लेकर सेना के अधिकारियों पर जो सवाल खड़े हुए हैं इससे देश के जवानों के साथ साथ आम नागरिक के दिल पर भी ठेस पहुंची हैं ।आवाज उठाने वाला बीएसएफ जवान तेज़ बहादुर यादव जो जिले महेन्द्रगढ के राता कलां गाँव से है और उसका परिवार रेवाडी में रहता है। इस अहीरवाल क्षेत्र ने देश को अनगिनत वीर सैनिक दिए हैं जिन पर हमें हमेशा गर्व रहता आया है। बीएमडी क्लब जवान तेज बहादुर यादव की सुरक्षा की मांग करता हैं एवं उसकी आवाज को दबाने वाले अधिकारियों का पुरजोर विरोध करता हैं । ऐसे मामले के सामने आने से एवं तेजबहादुर यादव की आवाज को दबाने से क्षेत्र के युवाओं की रूचि बीएसएफ से कम होती नजर आ रही हैं।देश के सैनिको को कम गुणवत्ता का खाना मिलना बहुत ही शर्मनाक बात हैं ।समाज के सभी प्रबुद्ध लोगो से भी अपील हैं की जातपात राजनीति व क्षेत्रवाद से उपर उठकर सब मिलकर इस वीर जवान का साथ दें ताकि हमारी रक्षा करने वाले भारत माता के सपूत वीर सैनिकों के साथ अन्याय न हो सके।