Categories: Crime

ऑल इण्डिया सोशल मिडिया यूज़र्स फोरम ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गरीब बच्चों को कपड़े,किताबे किए वितरण

अब्दुल रज्जाक
जयपुर –ऑल इण्डिया सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ोरम ने 25 जनवरी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर परसुराम सर्किल विधाघर नगर पर कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों को संस्था द्वारा कपड़े ,किताब व स्वेटर बाँटे गए। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष संदीप पारीक ने बताया कि संस्था द्वारा जो बच्चे किसी मज़बूरी में शिक्षा प्राप्त नहीं कर रहे हैं उन बच्चों को संस्था द्वारा सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया जाएगा।ऑल इण्डिया सोशल मीडिया यूजर्स  फोरम की  कामयाबी की ओर अग्रसर है वहीं पूजा पवन कुमार   ने सोशल मीडिया में बच्चों पर हो रहे दुष्परिणाम की चिंता जताते हुए बताया कि अॉल इंडिया मीडिया यूज़र्स फ़ोरम जनहित के लिए एक पहल की शुरुआत करते हुए  बच्चों को किस तरह बचाया जा सके ,सरकार को अवगत कराया जाएगा एक केम्पेन चलाया  जाएगा जिस से की बुरा असर न पड़े बच्चों पर क्योंकि सोशल मीडिया का असर आज के युवा और बच्चों पर बुरा असर डाल रहा है ।बच्चों को जागरूक किया जाएगा ,स्कूल में जाकर बच्चों को समझाया जाएगा ।संस्था द्वारा  गरीब बच्चों को कपडे , निःशुल्क किताबे व स्वेटर वितरण वहीं प्रोग्राम में आई  एकललड़की सक्षम को बनाने के लिए  शादी में एक सिलाई मशीन दी गयी  ।इस कार्यक्रम में दहेज़ मिटाओ बेटी बचाओ के संस्थापक कृष्ण कान्त शास्त्री ने लोगों को समझाया कि दहेज़ लेना व देना अभिशाप है ना दहेज़ लेंगे न देंगे का वादा किया । संस्था मेंबर स्वर्णलता जी  पूजा पवन कुमार ,संदीप पारीक ,शेलेन्द्र आहलुवालिया ,पवन कुमार ,अंजू वालिया ,अब्बास मुगल ,अब्दुल रज़्ज़ाक़ थोई ,रेनू शर्मा ,मीनाक्षी माथुर ,गिरधारी कुमावत ,इंदिरा कँवर ,संतोष कंवर,संदीप कौर ,अंकित शर्मा ,होशियार सिंह उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago