Categories: Crime

सामाजिक जागरूकता का विषय हैं बेटी बचाओ -लक्की सीगड़ा

बेटियों के पूर्ण विकास के लिए करें सार्थक प्रयास-नरेश यादव
अब्दुल रज्जाक थोई.
महेंद्रगढ _बेटियों को बचाने के लिए जो सामाजिक परिवर्तन लाने की आवश्यकता हैं उसके लिए जागरूक महिलाएँ ही  महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में सफल साबित हो सकती हैं ये विचार सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब के प्रमुख लक्की सीगड़ा ने गांव कुराहवटा में इशिका राव पुत्री दिनेश यादव के तीसरे जन्मदिन के अवसर पर जन्मदिन एक सन्देश अभियान  के तहत”अपनेपन का एहसास ”कार्यक्रम के दौरान कहे|
> > इस सन्देश कार्यक्रम में बेटी को अपना शुभ आशीर्वाद देने पहुंचे लक्की सीगड़ा ने उपस्थित लोगो एवं महिलाओं से अपील करते हुए कहा की बेटी बचाओं बेटी पढाओं मुद्दा एक सामाजिक विमर्श का विषय हैं | जब तक हम सब कन्या भूर्ण हत्या जैसी बुराई के खिलाफ खड़े नही होंगे इससे मुक्ति नहीं मिल सकती | इसके लिए सभी सामाजिक संस्थाओं एवं  लोगो को भी व्यक्तिगत प्रयास करने चाहिए | हमें बेटियों के जन्मदिन को एक सामाजिक परम्परा बनाने की आवश्यकता हैं जिससे समाज की सोच में परिवर्तन आएगा | हम सभी को एक जुट होकर हर बेटी का जीवन बचाने के लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए उसे माँ के गर्भ में ही नहीं मारा जाना चाहिए |
> > कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेन्द्रगढ़ के पूर्व छात्र परिषद् के अध्यक्ष नरेश यादव एवं विकास आर्य ने भी कहा की हमें आज के समय में बेटियों को किसी भी क्षेत्र में कम नहीं आंकना चाहिए |समय -समय पर बेटियों के जन्मदिन के अवसरों को भी महत्व देना चाहिए जिससे हमारी बेटियों को भी अपनेपन का भी एहसास हो l प्रत्येक नागरिक को बेटियों के पूर्ण विकास के लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए l
> > इस अवसर पर बेटी का परदादा नम्बरदार गणपत सिंह ,परदादी रामा देवी ,दादा रामनिवास,सुरेन्द्र ,दादी शकुन्तला देवी ,बेटी की माता संजोगीता ,सुमन ,सुनीता ,रत्ना,देवी ,मुस्कान ,कुनाल ,विशाखा ,विशाल ,मोहित ,मोनू आदि ने भी बेटी को अपना शुभ आशीर्वाद दिया ।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago