Categories: Crime

सपा में साढ़े चार मुख्यमंत्री, बाप का बेटा से नही बनता चाचा का भतीजा से नही बनता – उमेश चन्द पाण्डेय

बहुजन समाज पार्टी – युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन

संजय ठाकुर
मऊ : मधुबन तहसील क्षेत्र के ए0 पी0 जी0 आर0 ग्लोबल सेकेंड्री पब्लिक स्कूल इनामीपुर कुचाई में रविवार को दिन में एक बजे बसपा के युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. युवा नेता शेखर पाण्डेय ने कहा की मैं आप लोगो का शुक्रगुजार हूं कि आप लोग इतने की संख्या में मेरे एक आग्रह पर उपस्थित हुए। चुनाव की तिथि 4 मार्च को घोषित हो गया है आप लोग ये ध्यान से सोचे और गहन करे की हमारे विधायक ने कितना काम किया है आप लोग कसम खा ले की उमेश चन्द पाण्डेय को वोट देकर विजयी बनायेगे जितने की संख्या में आप लोग मौजूद है अगर उतने लोग कसम खा ले तो कोई भी ताकत हैट्रिक लगाने से विधायक को नही रोक सकती।
मण्डल अध्यक्ष फैज आलम ने कहाकि मैं इस युवा सम्मेलन में बैठे हुए मधुबन के विधायक को लोग शेरे पूर्वांचल के नाम से जानते है आज बहन जी ने चौथी लिस्ट जारी की जिसमे विधायक जी का नाम जारी कर दिया एक किसान है अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा इकठ्ठा किया जब शादी के लिए जब पैसा निकालने गया बैंक वाला कहता है दो हजार से ज्यादा नही मिलेगा किसान की हार्टअटैक में मौत हो जाती है लेकिन मैं कहना चाहता हु देख लीजिए अखिलेश सरकार को जो बेटा बाप को घर से निकाल रहा है ये गरीब जनता की बद्दुआ लगी है जो गरीब जनता सताई गयी है उनकी बद्दुआ लग जाएगी तो अखिलेश कभी सरकार नही बना पाएंगे।
आज 56 इंच का सीना लेकर दिल्ली में मोदी बैठे है उनका सीना अब 26 इंच का हो गया है मैं आप लोगो से कहना चाहूंगा कि जब 2014 में चुनाव था तो बहन जी ने कहा था नरेंद्र मोदी बहुरूपिया है वह अपना वादा पूरा नही करेगा लेकिन आप लोगो ने बहन जी की बात नही मानी जिसका नतीजा आप देख रहे है कि अब वो बात सच हो रही है अगर आप चाहते हो की प्रदेश में साम्प्रदायिकता बन्द हो तो 2017 उमेश चन्द पाण्डेय को वोट देकर बहन जी की सरकार बनाये सपा सरकार में मेरठ में दंगा हुआ गोरखपुर में दंगा हुआ और सबसे खतरनाक मुजफरनगर में दंगा हुआ समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तबसे बलात्कार लूट व् गुंडागर्दी बढ़ गयी। समाजवादी पार्टी गुंडों व् भृस्टाचारियो की पार्टी है जब बसपा की सरकार थी तो उस समय प्रदेश में गुंडागर्दी व् बलत्कार,लूटपाट एकदम बन्द हो गया था हमारी सरकार में किसी भी गुंडा व् बदमाश को बख्शा नही जाता है वही हाल भाजपा का है मोदी ने जनधन का खाता खुलवाया और कहा की 15 लाख सभी को दूंगा आज प्रत्येक ब्यक्ति की खाते से 12 रुपया कट रहा है तो आप सोचिए 20 करोड़ लोगो का कितना पैसा होगा पुरे भारत की किसानों का बकाया 72 हजार करोड़ है इसी मोदी ने 1लाख 14 हजार उद्योग पतियो का कर्ज माफ कर दिया इस लिए साथियो मैं आप लोगो से अपील करता हु की उमेश चन्द पाण्डेय जुर्म के खिलाफ हमेशा चलने वाले प्रत्याशी है अगर आप मधुबन बिधान सभा से गुंडागर्दी हटाना चाहते है तो उमेश चन्द पाण्डेय को भारी मतो से वोट देकर बिजयी बनाएगे
हम वक्त के मुजरिम को ऐसी सजा देगे अपना बहुमूल्य वोट हाथी का बटन दबाकर देगे-

विधायक उमेश चन्द पाण्डेय ने कहाकि मैं आप सब का शुक्र गुजार हु  2007 में आप लोगो ने जिताया 2012 में बहुत परेशानियां आयी फिर भी आप लोगो ने मुझे जिताया उम्मीद करता हु की तीसरी बार भी आप लोग मुझे जिताएंगे सपा सरकार बेरोजगार नौजवानों को छलने का काम किया एक बहुरूपिया गुजरात से चल कर आया और पूरे हिंदुस्तान के लोगो को तरह तरह के सपने दिखाकर मुर्ख बना गया इस लिये मैं अपने समाज के लोगो से ये कहना चाहता हु की लोग जज्बात में आकर गलतिया कर देते है उसका अहसास 5 वर्ष तक होता है 2012 में सपा की सरकार बनी तो लोगो ने उम्मीद किया था कि बहुत ही अच्छा काम होगा लेकिन 2013 से लेकर 14 या 2015 तक मुसलमानो पर अत्याचार हुआ। इसलिए मैं कहना चाहता हु उठो मेरे बहुजन समाज के लोगो जब उत्तर प्रदेश नीला झंडा लगाएगा तो बहन जी को सरकार बनाने से कौन रोक पायेगा
आज तो हर जगह लाइन लगाना पड़ता है आज कोई देश और सरहद की सुरक्षा कर सकता है तो सिर्फ बहन मायावती ही है जो गुंडों माफियावो के खिलाफ लड़ सकती है आज सपा में साढ़े चार मुख्यमंत्री है बाप का बेटा से नही बनता चाचा का भतीजा से नही बनता पतिं का पत्नी से नही बनता।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व प्रभारी प्रत्याशी उमेश चन्द पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष आजमगढ़ फैज आलम,युवा नेता शेखर पाण्डेय,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्हे चौधरी,बिधान सभा अध्यक्ष सुभाष गौतम,बुद्धिराम भारती, राकेश कुमार,रोहित कुमार,शुभम तिवारी,अंकित सिंह,पंकज तिवारी,सन्तोष,नितीश पाण्डेय,हरिलाल राजभर,अंकुर पाण्डेय आदि हजारो की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

23 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

24 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

24 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago