बलिया। राजधानी रोड पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा तिराहा मोड़ पर बुधवार की रात किसी वाहन के धक्के से बाइक चालक युवक की मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब में मिली मोबाइल में डायल नम्बरों पर काल किया, तब युवक की पहचान हो सकी। इस बीच, परिजन भी पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी अजय गुप्त उर्फ गूजी (25) पुत्र स्व. कन्हैया गुप्त विन्ध्य धाम में दुकानदारी करता था। उसकी ससुराल सदर कोतवाली क्षेत्र के मीनाबाजार इलाके में थी। बुधवार को वह अपनी पत्नी गुड़िया और डेढ़ वर्षीय पुत्री आंशू के साथ विन्ध्य धाम से ससुराल पहुंचा। ससुराल में पता चला की उसका बड़ा साला बेचू मऊ स्थित अपनी ससुराल गया है। बुधवार की शाम अजय अपनी पत्नी और पुत्री को ससुराल में ही छोड़कर बाइक से मऊ के लिए निकल पड़ा। अभी वह संवरा तिराहा मोड़ पर ही पहुंचा था कि किसी वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। काफी देर बाद राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मोबाइल से अजय के साले बेचू को घटना की जानकारी दी। देखते ही देखते मऊ से बेचू के अलावा ससुराल तथा अजय के गांव के लोग मौके पर पहुंच गये। इस घटना से अजय के घर कोहराम मचा हुआ है।