Categories: Crime

तिलहर,शाहजहाॅपुरः- बार एसोसिऐशन राकेश अध्यक्ष श्यामपाल बने उपाघ्यक्ष।

इमरान सागर 

तिलहर, शाहजहाॅपुरः- तहसील के बार एसोसिऐशन सभागार में समारोह के दौरान राकेश को अध्यक्ष एंव श्यामपाल को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। बार संघ एसोसिऐशन तिलहर की नियत मतगणना के बाद कचेहरी के बार एसोसिऐशन सभागार में शपथग्रहण सामरोह को आयोजन किया गया। बार संघ के शपथगंहण आयोजन में मुख्य अतिथि मा0 सिविल जज राकेश यादव की अध्यक्षता में बार संघा के नवनिवार्चित पदाधिकारियों को पद एंव गोपनियता की शपथ दिलाई गई।

अधिबक्ता राकेश कुमार सिंह को अध्यक्ष श्यामपाल सिंह राठौर एंव संजय शर्मा को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। वरि0उपाध्यक्ष पद की शपथ अधिबक्ता प्राणधार पाण्डेय एंव अधिबक्ता विनीत कुमार शर्मा ने कोषाध्यक्ष के लिये पद एंव गोपनियता की शपथ ली। कनिष्ट उपाध्यक्ष की शपथ अधिबक्ता धमेन्द्र कु0 चैहान एंव वरिष्ठ नागरिक की उपाधि प्राप्त अधिबक्ता आन्नद कोहली को दिलाई गई। नवनिवार्चित महासचिव पद ग्रहण करने के लिये श्पथ्ग्रहण समारोह में अधिबक्ता ओमकार सिंह शामिल नही हो सके। समारोह के दौरान बार संध के सयुक्त सचिव पद के लिये अधिबक्ता नफीस खाॅ एंव हरिमोहन सक्सेना को शपथ दिलाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय सिविल जज राकेश यादव अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी पदम सिंह ने बार संघ के नवनिवार्चित पदाधिकारियों को शुभंकामनाये देते हुये उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। समारोह में अधिबक्ता शीलेन्द्र मोहन मिश्रा,अभिषेक शर्मा,अखिलेश गंगवार एंव वरिष्ट अधिबक्ता देवेन्द्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
फोटोः-1-2-3  शपथग्रहण समारोह।
 ं                

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago